CSIR UGC NET की परीक्षा स्थगित, NTA ने संसाधनों की कमी का दिया हवाला

CCSIR UGC NET की परीक्षा स्थगित हो गई है. बता दें इस परीक्षा का भी आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ही करता है. एनटीए ने परीक्षा स्थगित करने का कारण संसाधनों की कमी को बताया है.

By Pritish Sahay | June 21, 2024 11:04 PM
an image

CSIR UGC NET Exam: एनटीए ने संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा जून 2024 को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 25 से 27 जून के बीच आयोजित होने वाली थी. एनटीए ने परीक्षा कैंसिल करने का कारण संसाधनों की कमी बताया है. कहा जा रहा है कि इस परीक्षा के आयोजन के लिए संशोधित कार्यक्रम बाद में आधिकारिक वेबसाइट एनटीए के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी. NTA ने कहा कि अभ्यर्थियों को यह सूटना दी जाती है कि वे नई अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें. साथ ही किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए परीक्षार्थी NTA हेल्पडेस्क के नंबर 011-4075 9000 पर फोन कर जानकारी हासिल कर सकते हैं.

परीक्षा को लेकर हुआ था विवाद
बता दें, CSIR-UGC-NET परीक्षा को स्थगित करने से पहले एनटीए (NTA) की ओर से UGC-NET की परीक्षा भी कैंसिल कर दी गई थी. दरअसल UGC को परीक्षा को लेकर नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट की ओर से गड़बड़ी से संबंधित इनपुट मिला था. जिसके बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. UGC-NET को लेकर विवाद उस समय शुरू हुआ जब NEET परीक्षा को लेकर विवाद हो गया. उस परीक्षा में घोर अनियमितताओं के आरोप लगे. इसके बाद NEET परीक्षा पर शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि NEET (UG) परीक्षा-2024 से संबंधित मामले में ग्रेस मार्क्स से संबंधित मुद्दे को पहले ही पूरी तरह से सुलझा लिया गया है. पटना में हुए परीक्षा में कथित कुछ अनियमितता के कई आरोप लगे.

नीट का मुद्दा संसद में उठाऊंगा- राहुल गांधी
इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-स्नातक में कथित अनियमितताओं से जुड़े विवाद के बीच कहा है कि वह संसद के आगामी सत्र में इस विषय को व्यक्तिगत रूप से उठाएंगे. उन्होंने नीट परीक्षा के कुछ अभ्यार्थियों के साथ बातचीत से संबंधित वीडियो में यह टिप्पणी की. राहुल गांधी ने अभ्यर्थियों से मुलाकात के वीडियो के साथ सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि नीट देने वाले हजारों छात्र अपने परिवारों के साथ भयंकर गर्मी में सड़क पर हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप-चाप तमाशा देख रहे हैं. उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि इस संघर्ष में सड़क से लेकर संसद तक ‘इंडिया’ आपके साथ है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Atal Setu में आ रही है दरार? कांग्रेस के आरोप को पुल के प्रोजेक्ट हेड ने बताया अफवाह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version