दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कटऑफ लिस्ट जारी, Seat बचाने के लिए करें ये काम
CUET DU First Cut Off 2025: CUET UG 2025 के तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पहली कटऑफ और सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. छात्रों को 21 जुलाई तक सीट एक्सेप्ट करनी होगी, वरना सीट रद्द हो सकती है. 23 जुलाई तक फीस जमा करें और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जरूर करवाएं. अगले राउंड में बेहतर मौके भी मिल सकते हैं.
By Shubham | July 20, 2025 8:35 AM
CUET DU First Cut Off 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने आज यानी 19 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे CUET UG 2025 की पहली कटऑफ लिस्ट और CSAS (UG) 2025 की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. जिन छात्रों ने इस प्रक्रिया के लिए आवेदन किया था तो वह वह अब DU की आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाकर अपनी जानकारी देख सकते हैं. यहां आप अपने एडमिशन संबंधित आगे की डिटेल देखें.
सीट अलॉटमेंट प्रोसेस की जरूरी तारीखें
चरण
तारीख
सीट एक्सेप्ट करने की आखिरी तारीख
19 से 21 जुलाई (शाम 4:59 बजे तक)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन अप्रूवल
22 जुलाई
फीस जमा करने की आखिरी तारीख
23 जुलाई (शाम 4:59 बजे तक)
ध्यान दें- अगर छात्र समय पर ये स्टेप्स पूरे नहीं करता है तो उसकी सीट रद्द कर दी जाएगी और वह आगे की प्रक्रिया से बाहर हो सकता है.
CUET DU First Cut Off 2025: सीट फ्रीज करें या आगे का इंतजार करें?
फ्रीज (Freeze): अगर छात्र को मिली हुई सीट पसंद है, तो वह उसे पक्का कर सकता है और फीस जमा करके एडमिशन पूरा कर सकता है.
फ्लोट (Float): अगर छात्र को उम्मीद है कि आगे की लिस्ट में उसे बेहतर कॉलेज या कोर्स मिलेगा, तो वह सीट को “फ्लोट” कर सकता है और अगले राउंड में भाग ले सकता है.
CUET DU First Cut Off 2025: खाली सीटें और राउंड 2
जानकारी
तारीख
खाली सीटों की लिस्ट जारी
24 जुलाई
प्रिफरेंस बदलने का मौका
24–25 जुलाई
दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी
28 जुलाई
सीट एक्सेप्ट और डॉक्यूमेंट अपलोड
28–30 जुलाई
फीस जमा करने की आखिरी तारीख
1 अगस्त
CUET DU First Cut Off 2025: आरक्षण
DU ने कई आरक्षित वर्गों के लिए भी सीटें दी हैं, जिनमें शामिल हैं:
PwBD (विकलांग छात्र)
CW (सेना से जुड़े छात्र)
ECA (संस्कृति और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज)
स्पोर्ट्स कोटा
इसके अलावा, SC, ST, OBC-NCL और EWS के लिए भी संवैधानिक आरक्षण लागू है.