CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, इस दिन से होंगी परीक्षाएं

CUET UG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार यहां दिए गए चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं.

By Govind Jee | March 2, 2025 10:53 AM
an image

CUET UG 2025: जो भी उम्मीदवार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट परीक्षा के रजिस्ट्रेशन का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार खत्म हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in के जरिए परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 22 मार्च, 2025, रात 11:50 बजे है.

CUET UG 2025: परीक्षा कब से होगी शुरू

CUET UG 2025 परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी। हालांकि, पेपर-वार विस्तृत शेड्यूल बाद में NTA द्वारा जारी किया जाएगा.

CUET में कैसे करें आवेदन सुधार और शुल्क भुगतान

जो अभ्यर्थी अपने आवेदन में किसी भी तरह की गलती को सुधारना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए 24 मार्च से 26 मार्च 2025 के बीच मौका दिया जाएगा. इस दौरान वे अपने जमा किए गए फॉर्म में जरूरी बदलाव कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को 23 मार्च 2025 (रात 11:50 बजे) तक आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

CUET परीक्षा कितने भाषा में होगी

इस बार CUET UG 2025 परीक्षा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा. इनमें हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं. इस बहुभाषी दृष्टिकोण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विभिन्न भाषाई पृष्ठभूमि के छात्र आसानी से परीक्षा दे सकें.

CUET UG 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

1.सबसे पहले, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.

2.दूसरे चरण में, “उम्मीदवार गतिविधि” टैब के अंतर्गत पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.

3.तीसरे चरण में, पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और जनरेट किए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.

4.चौथे चरण में, उम्मीदवार आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें.

5.पांचवें चरण में, आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें.

6.छठे चरण में, उपलब्ध ऑनलाइन भुगतान विधियों के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

7.अंतिम चरण में, उम्मीदवार फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें.

CUET के लिए आवेदन शुल्क?

यूआर सामान्य उम्मीदवार तीन विषयों तक के लिए 1000 रुपये, प्रत्येक अतिरिक्त विषय के लिए 400 रुपये.

ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार तीन विषयों तक के लिए 900 रुपये, प्रत्येक अतिरिक्त विषय के लिए 375 रुपये.

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर उम्मीदवार तीन विषयों तक के लिए 800 रुपये, प्रत्येक अतिरिक्त विषय के लिए 350 रुपये.

भारत के बाहर से आने वाले उम्मीदवार तीन विषयों तक के लिए 4500 रुपये, प्रत्येक अतिरिक्त विषय के लिए 1800 रुपये.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version