CUJ और NUSRL में शिक्षा एवं शोध के लिए MoU, स्टूडेंट्स और टीचर्स को मिलेगा ये लाभ

CUJ and NUSRL MoU: सीयूजे (झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय) और एनयूएसआरएल (नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ) रांची के बीच शिक्षा और शोध के लिए एमओयू हुआ है. इस समझौते से दोनों विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों और शिक्षकों को एनईपी-2020 के तहत लाभ मिलेगा.

By Guru Swarup Mishra | April 28, 2025 4:16 PM
an image

CUJ and NUSRL MoU: रांची-सीयूजे (झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय) और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची के बीच शिक्षा और शोध के लिए एमओयू (समझौता) हुआ है. सीयूजे के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने इस पर खुशी जताई और कहा कि इस समझौते से दोनों विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों और शिक्षकों को एनईपी-2020 के तहत लाभ मिलेगा. एनयूएसआरएल के कुलपति प्रो अशोक आर पाटिल ने भी इस साझा प्रयास पर हर्ष जताया और झारखंड के विद्यार्थियों के लिए एनईपी-2020 क्रियान्वयन पर मिलकर कार्य करने का भरोसा दिलाया.

सेमिनार, कॉन्फ्रेंस और वर्कशॉप का भी होगा आयोजन


सीयूजे (झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय) और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची इस समझौते के तहत मिलकर एनईपी-2020 के संपूर्ण क्रियान्वयन पर कार्य करेंगे. दोनों विश्वविद्यालयों के शिक्षक अपने-अपने शोधपरक विशिष्ट ज्ञान को साझा करेंगे. इसके साथ ही दोनों विश्वविद्यालयों के शिक्षक और विद्यार्थियों के लाभ के लिए अपने विश्वविद्यालय के अलावा व्याख्यान और विशिष्ट विषय आधारित पेपर पढ़ाएंगे. इसके अलावा दोनों विश्वविद्यालय साझा शोध, विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप और साझा सेमिनार, कॉन्फ्रेंस और वर्कशॉप का आयोजन भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: धालभूमगढ़ में सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई बाइक, 2 युवकों की मौत

एमओयू पर इनकी मौजूदगी में हुआ हस्ताक्षर


इस समझौते पर दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास और प्रो अशोक आर पाटिल ने हस्ताक्षर किया. इस समझौते पर हस्ताक्षर झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव, जस्टिस संजय प्रसाद और झारखंड के एडवोकेट जनरल राजीव रंजन की उपस्थिति में हुई. सीयूजे की तरफ से कुलसचिव के कोसल राव और डीन शोध एवं विकास प्रो अरुण कुमार पाढ़ी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: ACB Trap: झारखंड के सरायकेला में बड़ी कार्रवाई, 10 हजार रुपए रिश्वत लेते बड़ा बाबू अरेस्ट

ये भी पढ़ें: Naxal News: महिला नक्सली सुनीता मुर्मू ने बोकारो में किया सरेंडर, बतायी ये वजह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version