Current Affairs: देखें आज 18 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स, 10 सवाल और उनके जवाब

आज 18 अक्टूबर को हम आपको बताएंगे देश दुनिया से जुड़े 10 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के सवाल और उनके जवाब.

By Pushpanjali | October 18, 2024 3:18 PM
an image

1. हाल ही में भारत ने किस देश के ‘वन बेल्ट, वन रोड’ परियोजना में शामिल होने से इंकार कर दिया है?

Ans. चीन

2. हाल ही में किस एयरपोर्ट के लिए ई-फ्लाइंग (E-Flying) टैक्सी शुरू करने की घोषणा की गई है?

Ans. केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

3. हाल ही में किस विधानसभा में केंद्र सरकार से वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने का आग्रह किया गया?

Ans. केरल

4. हाल ही में किसे राजनीति विज्ञान में ‘मानद डॉक्टरेट की उपाधि’ से सम्मानित किया गया है?

Ans. राष्ट्रपति

5. निम्नलिखित में से कौन भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) होंगे?

Ans. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना

6. 75वीं इंटरनेशनल एस्ट्रोनोटिकल कांग्रेस कहां शुरू हुई है?

Ans. मिलान

7. हाल ही में भारत ने किस देश के कार्यवाहक उच्चायुक्त सहित छह राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है?

Ans. कनाडा

8. किस राष्ट्रीय उद्यान को भारत का दूसरा सबसे बड़ा ‘तितली विविधता केंद्र’ घोषित किया गया है?

Ans. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

9. हाल ही में किसने ‘अंतर्राष्ट्रीय मेथनॉल सेमिनार’ और ‘एक्सपो-2024’ का आयोजन किया है?

Ans. नीति आयोग

10. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) चार अमृत फार्मेसियां ​​खोलने वाली __ कोयला कंपनी बनी है.

Ans. पहली

Also Read: Bihar Sarkari Naukri: बिहार में नौकरियों की बाढ़, 15000 पदों पर वैकेंसी

Also Read: PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए अब तक 1.5 लाख रजिस्ट्रेशन, देखें लास्ट डेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version