1. विश्व बैंक की रिपोर्ट 2024 के अनुसार, वर्तमान में कितने करोड़ भारतीयों की प्रतिदिन की आमदनी 181 रुपये से भी कम है?
Ans. 12.9 करोड़
2. हाल ही में केन्द्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री ने कहां लड़कियों के लिए हॉस्टल का उद्घाटन किया है?
Ans. केरल
3. हाल ही में कहां ‘छठी भारत-सिंगापुर रक्षा मंत्रियों की वार्ता’ की सह-अध्यक्षता हुआ है?
Ans. नई दिल्ली
4. हाल ही में कहां 24वीं राष्ट्रीय पैरा-तैराकी चैंपियनशिप आयोजित हुआ है?
Ans. गोवा
5. कहां पहली बार कोयला गैलरी का उद्घाटन किया गया है?
Ans. नई दिल्ली
6. हाल ही में किस देश में मुख्य न्यायाधीश का कार्यकाल तीन साल तक सीमित कर दिया गया है?
Ans. पाकिस्तान
7. हाल ही में कहां COP16 जैव विविधता शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है?
Ans. कोलंबिया
8. हाल ही में प्रबोवो सुबियान्तो को किस देश का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है?
Ans. इंडोनेशिया
9. हाल ही में कहां 14वें ‘अखिल भारतीय नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड सम्मेलन’ का उद्घाटन किया गया है?
Ans. गुजरात
Also Read: UP Sarkari Naukri: यूपी रोडवेज में 6000 पदों पर बहाली, 8वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन
10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने विकलांग लोगों के लिए विशेष अदालतें स्थापित करने की मंजूरी दी है?
Ans. दिल्ली
Also Read: Bihar Sarkari Naukri: बिहार के इस विभाग में 795 पदों पर भर्तियां, यहां देखें डिटेल्स
संबंधित खबर
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक