1. किस देश में 15–16 अक्टूबर को ‘शंघाई सहयोग संगठन’ की शिखर बैठक आयोजित की जाएगी?
Ans. पाकिस्तान
2. निम्नलिखित में से किस देश को विश्व बैंक ‘कार्बन ट्रेडिंग’ के लिए 1600 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा?
Ans. नेपाल
3. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां ‘बंजारा विरासत संग्रहालय’ का उद्घाटन किया है?
Ans. महाराष्ट्र
4. क्वाड देशों के बीच समुद्री ‘अभ्यास मालाबार’ कब आयोजित किया जायेगा?
Ans. 08 अक्टूबर
5. विस्तारा का विलय किस एयरलाइन में हो रहा है?
Ans. इंडियन एयरलाइंस
6. हाल ही में भारत, नेपाल और_ ने त्रिपक्षीय विद्युत समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
Ans. बांग्लादेश
7. प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘भारतीय वायु सेना दिवस’ मनाया जाता है?
Ans. 08 अक्टूबर
8.हाल ही में RBI ने किसे कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है?
Ans. अविरल जैन
9. हाल ही में किस राज्य के 8 पारंपरिक उत्पादों और चावल से बनी बीयर को GI टैग प्रदान किया गया है?
Ans. असम
10. हाल ही में कहां आयोजित समारोह में राजश्री बिड़ला को 25वें ‘लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किया गया है?
Ans. नई दिल्ली
Also Read: JSSC CGL Paper Leak के साक्ष्य नहीं मिलने पर आज आयोग सुनाएगा अंतिम फैसला
Also Read: Sarkari Naukri: NABARD में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, 35000 मिलेगा वेतन
संबंधित खबर
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक