Current affairs quiz 2024 : आप अगर जॉब के लिए किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं अथवा किसी प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम की, समसामयिक घटनाक्रम पर केंद्रित इस साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज को अपनी तैयारी में शामिल कर सकते हैं…
- पेरिस में आगामी ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में जूरी सदस्य बनने वाली भारत की पहली महिला बिल्किस मीर किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से हैं?
(क) मध्य प्रदेश
(ख) लक्षद्वीप
(ग) जम्मू एवं कश्मीर
(घ) मेघालय - किस देश ने पहली बार अपने अंगारा-ए5 अंतरिक्ष रॉकेट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
(क) रूस
(ख) अमेरिका
(ग) ईरान
(घ) इजराइल - अप्रैल की किस तारीख को ललित कलाओं को बढ़ावा देने के लिए विश्व कला दिवस मनाया जाता है?
(क) 10 अप्रैल
(ख) 12 अप्रैल
(ग) 15 अप्रैल
(घ) 20 अप्रैल - वरिष्ठ नौकरशाह वंदिता कौल को हाल में किस विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है?
(क) आवास विभाग
(ख) अंतरिक्ष विभाग
(ग) शिक्षा विभाग
(घ) डाक विभाग - शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा किस देश के नये प्रधानमंत्री नियुक्त किये गये हैं?
(क) कतर
(ख) कुवैत
(ग) मोरक्को
(घ) बहरीन - भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास डस्टलिक के 5वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है?
(क) तुर्कमेनिस्तान
(ख) ताजिकिस्तान
(ग) कजाखिस्तान
(घ) उज्बेकिस्तान - निम्न में से किस संगठन ने हाल में वैश्विक व्यापार आउटलुक और सांख्यिकी रिपोर्ट जारी की है?
(क) वर्ल्ड बैंक
(ख) डब्ल्यूएचओ
(ग) डब्ल्यूटीओ
(घ) डब्ल्यूईएफ - प्राचीन ओलंपिया, जहां अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने हाल में पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए मशाल प्रज्ज्वलित की, किस देश में है?
(क) ग्रीस
(ख) पोलैंड
(ग) स्वीडन
(घ) रोमानिया - निम्न में से किसने बारहवीं बार राष्ट्रीय महिला कैरम का खिताब जीता है?
(क) के नागाजोथी
(ख) नीलम घोडाके
(ग) रश्मि कुमारी
(घ) काजल कुमारी - इसरो ने किस वर्ष तक मलबा मुक्त अंतरिक्ष मिशन हासिल करने का लक्ष्य रखा है?
(क) वर्ष 2025
(ख) वर्ष 2030
(ग) वर्ष 2035
(घ) वर्ष 2040
सही जवाब
1(ग), 2(क), 3(ग), 4(घ), 5(ख),6(घ), 7(ग), 8(क), 9(ग),10(ख).
संबंधित खबर
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक