Delhi Budget 2025: देश में सर्वश्रेष्ठ हो दिल्ली का एजुकेशन सिस्टम… जानें शिक्षा में सुधार को लेकर क्या बोलीं CM रेखा गुप्ता?
Delhi Budget 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 5 मार्च को शिक्षा पेशेवरों के साथ अपनी बैठक के बारे में कहा कि स्कूलों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने कई विषयों पर चर्चा की.
By Shubham | March 6, 2025 4:55 PM
Delhi Budget 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 5 मार्च को शिक्षा पेशेवरों के साथ अपनी बैठक के बारे में कहा कि स्कूलों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने कई विषयों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जनता से सुझावों के बाद शिक्षा प्रणाली में सुधार करते हुए इस बार का बजट तैयार किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुप्ता ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा प्रणाली को आगे बढ़ाने का इरादा रखती है. दिल्ली की शिक्षा प्रणाली ऐसी बनाई जानी चाहिए कि वह देश में सर्वश्रेष्ठ हो, देश की राजधानी के स्तर की हो, इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है।.
स्कूलों और शिक्षा से जुड़े लोगों ने व्यक्त किए अपने विचार
दिल्ली सीएम ने कहा कि आज यहां चर्चा में स्कूलों और शिक्षा से जुड़े लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए और इस तरह की चर्चाएं जारी रहेंगी और विकसित दिल्ली के बजट के लिए अच्छी होंगी. गुप्ता ने कहा कि मुझे लगता है कि विकसित दिल्ली के बजट के लिए यह संवाद बहुत अच्छा होगा और ये चर्चाएं जारी रहेंगी.
गुप्ता ने बताया कि हमारी ईमेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर पर सैकड़ों सुझाव आ रहे हैं. हमारी टीम उन सभी सुझावों की समीक्षा कर रही है, ताकि दिल्ली की जनता को बेहतरीन बजट दिया जा सके. यह बजट दिल्ली की जनता का बजट होगा जो राजधानी की समृद्धि और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा.
24 से 26 मार्च के बीच विधानसभा में पेश होगा बजट
मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 से 26 मार्च के बीच विधानसभा में ‘विकसित दिल्ली’ के लिए बजट पेश किया जाएगा, जिसमें सरकार समाज के सभी वर्गों से सुझाव लेने का प्रयास करेगी. मुख्यमंत्री गुप्ता ने जोर देकर कहा कि बजट ‘विकसित दिल्ली’ बजट होगा, जिसमें दिल्ली के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी.