Diploma course after 10th: प्रोडक्शन इंजीनियरिंग समेत कई विषयों में डिप्लोमा करने का मौका

दसवीं के बाद स्कूली पढ़ाई की बजाय कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं, तो सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टूल डिजाइन के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. जानें किस विषयों में कर सकते हैं डिप्लोमा और कैसे मिलेगा प्रवेश ....

By Preeti Singh Parihar | April 26, 2024 5:34 PM
an image

Diploma course after 10th: दसवीं के बाद किसी स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो भारत सरकार की ओर से स्थापित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टूल डिजाइन आपको बेहतरीन मौका दे रहा है. सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टूल डिजाइन के एमएसएमई टूल रूम, हैदराबाद ने विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं. आप अगर यहां एडमिशन लेना चाहते हैं, तो 20 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

जानें विषय व कोर्स के बारे में

डिप्लोमा इन टूल, डाइ एंड मोल्ड मेकिंग (डीटीडीएम) चार वर्षीय (आठ सेमेस्टर) कोर्स है. वहीं, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (डीइसीई), डिप्लोमा इन ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स इंजीनियरिंग (डीकेआरई) और डिप्लोमा इन प्रोडक्शन इंजीनियरिंग (डीपीई) की अविध तीन वर्ष है. प्रत्येक कोर्स की क्रमश: 60-60 सीटें हैं. इन कोर्सेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 25 प्रतिशत थ्योरी एवं 75 प्रतिशत प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह डिप्लोमा कोर्स एआईसीटीई, नयी दिल्ली द्वारा स्वीकृत एवं तेलंगाना सरकार के राज्य तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण बोर्ड मान्यताप्राप्त है.

प्रवेश लिए जरूरी योग्यता

चार वर्षीय डीटीडीएम कोर्स के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के छात्र 45 प्रतिशत) अंकों से 10वीं पास करनेवाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. 20 मई, 2024 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 19 वर्ष होनी चाहिए. अन्य विषयों के तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्से के लिए सिर्फ 10वीं पास की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इनके लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 19 वर्ष मांगी गयी है. आयु की गणना 20 मई, 2024 के आधार पर की जायेगी. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जायेगी.

एंट्रेंस से मिलेगा एडमिशन

इन कोर्सेज में दाखिला एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से दिया जायेगा. सीआईटीडी, हैदराबाद की ओर से नेशनल लेवल पर आयोजित एंट्रेंस टेस्ट में दसवीं स्तर के मैथमेटिक्स, साइंस, इंग्लिश, एप्टीट्यूड एवं जनरल नॉलेज के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. टेस्ट की अवधि डेढ़ घंटे की होगी. एंट्रेंस एग्जामिनेशन की संभावित तिथि 26 मई, 2024 है.

ऐसे करें आवेदन

प्रवेश के इच्छुक छात्र ऑनलाइन/ ऑफलाइन में से किसी एक माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 800 रुपये एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 400 रुपये का भुगतान ऑनलाइन या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा.
अंतिम तिथि : 20 मई, 2024.
अन्य जानकारी के लिए : https://www.citdindia.org/images/pdf/diploma-courses-brochure-2024.pdf

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version