DRDO Recruitment 2024: डिआरडीओ में विभिन्न पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां जानें डिटेल्स

DRDO Recruitment 2024: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, डीआरडीओ की एडवांस्ड सिस्टम्स लेबोरेटरी (एएसएल), हैदराबाद ने एक वर्ष के लिए ग्रेजुएट, तकनीशियन (डिप्लोमा) और ट्रेड (आईटीआई) अपरेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. विस्तृत अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in पर उपलब्ध है. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन से 15 दिन है.

By Shaurya Punj | February 23, 2024 7:53 AM
an image

DRDO Recruitment 2024: वेकेंसी डिटेल

ग्रेजुएट अपरेंटिस – 15
तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस – 10
ट्रेड (आईटीआई) अपरेंटिस – 65

DRDO Recruitment 2024: ऐसे करें अप्लाई

इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाना होगा.
जिसके बाद होमपेज पर डीआरडीओ भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा.
आपके सामने जो विंडो आएगी, उसमें आपको अपनी डिटेल्स भरनी होगी.
सभी डिटेल्स को भरने के बाद आप एक बार जांच लें और फिर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

DRDO Recruitment 2024: आयु सीमा

अपरेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पर कोई ऊपरी आयु सीमा प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, हालांकि, उम्मीदवारों को राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना (NATS) पोर्टल (https://nats.education.gov.in) में पंजीकरण करना आवश्यक है.

DRDO Recruitment 2024: जानें कितनी मिलेगी सैलरी

लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस के उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है, इसके साथ-साथ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस की डिग्री होना जरूरी है. 12वीं के साथ डिप्लोमा इन लाइब्रेरी साइंस वाले उम्मीदवार भी इस अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कंप्यूटर साइंस में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस होना अनिवार्य है. इस भर्ती में चुने जाने वाले उम्मीदवारों को को स्टाइपेंड के रूप में 8 हजार रुपए से 9 हजार रुपए रुपये प्रति माह मिलेंग. ग्रेजुएशन वाले उम्मीदवारों को स्टाइपेंड के रूप में 9 हजार रुपये प्रति महीना, 12th पास और कंप्यूटर इन डिप्लोमा साइंस वाले उम्मीदवारों को 8000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version