DRDO recruitment : डीआरडीओ में बनें साइंटिस्ट, 148 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन
स्नातक की योग्यता के साथ गेट का वैध स्कोर प्राप्त करनेवाले युवाओं को डीआरडीओ साइंटिस्ट बनने का अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में डीआरडीओ ने साइंटिस्ट के 148 पदों पर बहाला का नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें विस्तार से...
By Prachi Khare | May 29, 2025 2:33 PM
DRDO recruitment : डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) के रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर (आरएसी) ने साइंटिस्ट-बी के 148 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों को डीआरडीओ, एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए), वेपंस एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम्स इंजीनियरिंग इस्टैब्लिशमेंट (डब्ल्यूईएसईई) दिल्ली, कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग (सीएमई) पुणे, आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) आदि में भरा जायेगा.
कुल पद 148
साइंटिस्ट-बी डीआरडीओ 127 एडीए 9 अन्य एनकैडरेड पद 12
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक के पास वैध गेट स्कोर होना आवश्यक है. पद के अनुसार निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें. आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-10 के अनुसार 56,100 बेसिक वेतन दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को गेट स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को दिल्ली या आरएसी/डीआरडीओ द्वारा तय किये गये किसी अन्य स्थान पर आयोजित होने वाले व्यक्तिगत साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट rac.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अंतिम तिथि : 27 जून, 2025. आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है. अन्य जानकारी के लिए देखें :https://rac.gov.in/download/advt_156.pdf