DU: डूसू चुनाव की मतगणना 25 नवंबर को होगी

प्रोफेसर सत्यपाल सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी स्थानों की सफाई स्वयं करने का निर्णय लिया है. सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए डूसू चुनाव 2024-25 के लिए मतों की गिनती 25 नवंबर को कराने का फैसला लिया गया.

By Vinay Tiwari | November 20, 2024 5:31 PM
an image

DU: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव 2024-25 की मतगणना 25 नवंबर को होगी. मतगणना की जानकारी देते हुए डूसू चुनाव 2024-25 के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर सत्यपाल सिंह ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय को 26 नवंबर, 2024 को या उससे पहले मतगणना करने का निर्देश दिया है. निर्देश के तहत चुनाव के दौरान दीवार पर सभी तरह के पोस्टर हटाने की बात कही गयी. हाईकोर्ट के आदेश के बाद सर्वेक्षण किया गया और पाया गया है कि कुछ स्थानों पर अभी तक पूरी तरह सफाई नहीं हुई है.

सत्यपाल सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी स्थानों की सफाई स्वयं करने का निर्णय लिया है. सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए डूसू चुनाव 2024-25 के लिए मतों की गिनती 25 नवंबर को कराने का फैसला लिया गया. छात्रसंघ के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे उत्तरी परिसर में होगी. सभी कॉलेजों, विभागों, संस्थानों, केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कॉलेजों, विभागों, संस्थानों, केंद्रों के मतों की गिनती रविवार 24 नवंबर को करें. सुबह के कॉलेजों में सुबह 8 बजे से और शाम के कॉलेजों में दोपहर 2 बजे से मतगणना शुरू होगी. 

हाईकोर्ट ने मतगणना पर लगायी थी रोक

दिल्‍ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव 27 सितंबर को हुआ था और 29 सितंबर को मतगणना होनी थी. लेकिन चुनाव के दौरान व्यापक पैमाने पर सार्वजनिक संपत्तियों को गंदा करने और लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों की अनदेखी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मतगणना पर रोक लगा दी थी. अदालत ने विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्र संघों से सार्वजनिक संपत्तियों की सफाई कराने का आदेश देते हुए 16 नवंबर तक रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने अदालत को बताया कि कुछ जगहों पर सफाई नहीं हुई और अब प्रशासन खुद इसकी सफाई करेगा. इसके बाद अदालत ने मतगणना कराने का आदेश दिया. डूसू चुनाव में मुख्य मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के बीच होता रहा है. हालांकि वाम छात्र संगठन भी चुनावी मैदान में हैं. 

ReplyForward
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version