DUSU Election: दिल्ली छात्र संघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया(एनएसयूआई) ने छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए रौनक खत्री को अपना उम्मीदवार बनाया है. उपाध्यक्ष पद के लिए यश नांदल, सचिव पद पर नम्रता जेफ मीना और संयुक्त सचिव के लिए लोकेश चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद के लिए ऋषभ चौधरी, उपाध्यक्ष पद के लिए भानु प्रताप सिंह, सचिव पद के लिए मित्रविंदा करनवाल और संयुक्त सचिव पद के लिए अमन कपासिया को उम्मीदवार बनाया गया है. 27 सितंबर को छात्र संघ चुनाव की चार सीटों के लिए मतदान होगा और मतगणना 28 सितंबर को होगी. दिल्ली विश्वविद्यालय में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच ही मुख्य मुकाबला होता रहा है. लेकिन इस बार वामपंथी छात्र संगठनों ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. ऐसे में इस बार छात्र संघ का चुनाव दिलचस्प हो सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें