Exam Information: यूपी पॉलीटेक्निक व जेईई मेन सेशन-2 के लिए तत्काल करें अप्लाई, आज अंतिम तारीख

Exam Information: दो महत्त्वपूर्ण इंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करने का अंतिम मौका है. यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा और जेईई मेन सेशन-2 का रजिस्ट्रेशन 4 मार्च तक ही किया जा सकता है.

By Neha Singh | March 4, 2024 6:14 PM
an image

Exam Information: यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा और जेईई अप्रैल सेशन परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑपरेशनल विंडो बंद होने में अब महज कुछ ही घंटे शेष हैं. इन दोनों एग्जाम्स के लिए यदि अब तक अप्लाई नहीं कर पाए हों तो तत्काल करें नहीं तो दोबारा मौका नहीं मिलेगा.

आज चूके तो फिर नहीं मिलेगा मौका

Exam Information: आज सोमवार को दो महत्त्वपूर्ण इंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करने का अंतिम मौका है. यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा और जेईई मेन सेशन-2 का रजिस्ट्रेशन आज तक अर्थात 4 मार्च तक ही किया जा सकता है. इसमें चूके तो आगे मौका नहीं मिलने वाला है, क्योंकि दोनों ही एग्जाम के लिए अप्लाई करने की आज अंतिम तिथि है. दोनों ही तिथियां बढ़ाई हुई हैं, अर्थात इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि पहले ही थी, जिन्हें बढ़ाकर चार मार्च किया गया था.

यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा

Exam Information: यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरने का 4 मार्च अर्थात सोमवार तक ही समय है. उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल के द्वारा तिथि बढ़ाई गई थी, जिसके बाद कैंडिडेट्स को 4 मार्च तक की मोहलत मिली थी. आधिकारिक वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. अब इस अंतिम तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. पहले 29 फरवरी ही अंतिम तिथि थी. 16 से 22 मार्च 2024 तक परीक्षा का आयोजन प्रस्तावित है. एडमिट कार्ड 10 मार्च को जारी किया जाएगा. वहीं एग्जाम के बाद आंसर-की 27 मार्च को जारी किया जाएगा. अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखा जा सकता है.

जेईई मेन सेशन-2 के लिए अंतिम मौका

जेईई मेन सेशन-2 के रजिस्ट्रेशन के लिए लास्ट डे आज खत्म हो रहा है. आज रात 10:50 बजे रजिस्ट्रेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी, जिसके बाद अंतिम तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. अत: कुछ घंटे शेष बचे हैं. जो कैंडिडेट फॉर्म अप्लाई नहीं किए हों, वे कर सकते हैं. आवेदन शुल्क रात 11:50 तक जमा कर सकते हैं. पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 2 मार्च ही थी, जिसे 4 मार्च तक बढ़ाया गया था. जेईई मेन 2024 सेशन-2 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा 4 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2024 के बीच ली जानी है. ताजा अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का विजिट करते रहें.

Also Read: बोर्ड परीक्षा की अंतिम मिनट तैयारी के लिए क्विक टिप्स

Also Read: JEE: नहीं क्लियर हुई आईआईटी परीक्षा तो दें ये इंट्रेस एग्जाम, बनेगा इंजीनियरिंग में करियरhttps://www.prabhatkhabar.com/education/jee-entrance-examination-held-for-top-engineering-college-in-india-know-about-exams-nsw

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version