AIMA MAT December 2024 : मैट दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 600 से अधिक बिजनेस स्कूलों में बनेगी प्रवेश की राह

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोशिएशन ने दिसंबर 2024 में होनेवाली मैट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आप अगर ग्रेजुएशन के बाद किसी बिजनेस स्कूल से एमबीए या अन्य मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो मैट एग्जाम के साथ आगे बढ़ सकते हैं...

By Preeti Singh Parihar | September 12, 2024 3:02 PM
an image

AIMA MAT December 2024 : ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (मैट) दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. मैट के माध्यम से देश भर में स्थित 600 से अधिक बिजनेस स्कूल में मैनेजमेंट के पीजी कोर्सेज में प्रवेश की राह बनती है. मैट एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) एवं पेपर बेस्ड टेस्ट (पीबीटी) दोनों मोड में आयोजित किया जाता है. अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आयोजित होनेवाले या किसी एक मोड में एग्जाम देने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

एमबीए/ पीजीडीएम में हासिल कर सकेंगे प्रवेश

देश के लगभग 6000 बी-स्कूल समेत कई अन्य प्रतिष्ठत संस्थान मैट स्कोर के माध्यम से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)/ पीजीडीएम एवं अन्य संबद्ध प्रोग्राम में प्रवेश देते हैं. यह परीक्षा वर्ष में चार बार आयोजित की जाती है और इसका स्कोर एक साल के लिए मान्य होता है. मैट दिसंबर, 2024 इस वर्ष आयोजित होने वाली मैट परीक्षाओं का अंतिम संस्करण है.  

जानें, क्या है परीक्षा देने के लिए जरूरी योग्यता

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का मान्यताप्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है. इस साल ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र भी मैट दे सकते हैं.

परीक्षा का पैटर्न को अच्छे से समझें

मैट अगस्त 2024 के पेपर में वस्तुनिष्ट प्रकार के 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे, जिन्हें हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जायेगा. पेपर में पांच सेक्शन होंगे और प्रत्येक सेक्शन में 30 प्रश्न होंगे . सेक्शन-1 में लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, सेक्शन-2 में इंटेलिजेंस एंड क्रिटिकल रीजनिंग, सेक्शन-3 में मैथमेटिकल स्किल, सेक्शन-4 में डाटा एनालिसिस एवं सफिशिएंसी, सेक्शन- 5 में इकोनॉमिक एवं बिजनेस एनवायरनमेंट पर केंद्रित प्रश्न पूछे जायेंगे. मैट की वेबसाइट में उपलब्ध सैंपल क्वेश्चन पेपर आपकी तैयारी के लिए उपयोगी हो सकते हैं.

ऐसे करना है आवेदन

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) 1 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2024 एवं सीबीटी 2 के लिए 15 दिसंबर, 2024 है. पेपर बेस्ड टेस्ट के लिए 7 दिसंबर, 2024 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
विवरण देखें :https://mat.aima.in/

इसे भी पढ़ें : CAT 2024 : करें 13 सितंबर से पहले कैट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन, नजदीक आ गयी है अंतिम तिथि 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version