Assam TET Admit Card Out: असम शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Assam TET परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो चुका है, ऐसे में देखें इस परीक्षा से जुड़ी डिटेल्स और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया.
By Pushpanjali | December 15, 2024 6:53 PM
Assam TET Admit Card Out: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DSE), असम ने असम शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो असम राज्य में शिक्षक बनने के योग्य प्रमाणित होना चाहते हैं. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
कब होगी Assam TET की परीक्षा ?
असम शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2024 का आयोजन 29 दिसंबर, 2024 को किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को निर्देशानुसार आवश्यक दस्तावेज अपने साथ ले जाना अनिवार्य होगा. परीक्षा संरचना: असम TET परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाएंगे: पेपर 1:यह पेपर उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं. पेपर 2:यह पेपर उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं. दोनों पेपर में निम्नलिखित विशेषताएं होंगी: प्रत्येक पेपर में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे. प्रत्येक प्रश्न का मूल्य 1 अंक होगा. परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) नहीं होगा.
Assam TET का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
1. सबसे पहले madhyamik.aasam.gov.in की वेबसाइट पर जाएं. 2. होमपेज पर आपको Assam TET एडमिट कार्ड का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें. 3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें. 4. सबमिट पर क्लिक करें. 5. आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.