Bihar BEd CET Entrance Test 2025: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए इतनी सीटों पर आवेदन शुरू, ऐसें करें अप्लाई

Bihar BEd Entrance Test 2025 in Hindi: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बार कई सीटों पर नामांकन होगा. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों का पालन करें.

By Shubham | April 4, 2025 9:00 PM
an image

Bihar BEd CET Entrance Test 2025 in Hindi: बिहार में बीएड कॉलेजों में एडमिशन एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होंगे. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET-BEd 2025) के लिए आवेदन का शेड्यूल जारी कर दिया है. दो वर्षीय बीएड प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 4 अप्रैल से शुरू हो रही है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल है.

इस दिन होगी परीक्षा (Bihar BEd Entrance Test 2025 in Hindi)

दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीईटी-बीएड 2025 संभावित रूप से 24 मई को निर्धारित है जबकि परिणाम 10 जून को घोषित होने की उम्मीद है. छात्र नियमित शुल्क का भुगतान करके 4 से 27 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विलंब शुल्क के साथ आवेदन विंडो 28 अप्रैल से 2 मई तक खुली रहेगी.

यह भी पढ़ें- CBSE Exam 2025: सीबीएसई ने इन स्टूडेंट्स के लिए जारी की 10वीं-12वीं की नई डेटशीट, देख लें परीक्षाओं की तारीख

18 मई को जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड (Bihar BEd Entrance Test 2025)

कैंडिडेट्स को 3 से 6 मई तक अपने जमा किए गए आवेदनों में सुधार करने की अनुमति होगी. प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 मई को जारी किए जाएंगे. इस वर्ष राजभवन ने 24 फरवरी को अधिसूचना जारी की. पिछले वर्ष राज्य के 14 विश्वविद्यालयों से संबद्ध 341 कॉलेजों में 37,300 सीटों पर नामांकन हुआ था.

बिहार सीईटी बीएड प्रवेश ऑनलाइन फॉर्म 2025: आवेदन कैसे करें

Bihar BEd Entrance Test 2025 के लिए आवेदन के स्टेप्स इस प्रकार हैं-

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले biharcetbed-lnmu.in पर जाएं
  • पेज ओपन होने के बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  • अब विंडो ओपन होने के बाद रजिस्ट्रेशन करें
  • रजिस्ट्रशन कंप्लीट होने के बाद डाॅक्यूमेंट्स और फीस का पेमेंट करें
  • फाइनल सबमिट से पहले एक बार आवेदन को देख लें और फिर सेव कर दें
  • आवेदन प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद आप प्रिंटआउट ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Pashu Parichar Result 2025: राजस्थान एनिमल अटेंडेंट भर्ती का रिजल्ट जारी, चेक करने का आसान तरीका यहां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version