Bihar Board Date Sheet 2025: जल्द जारी हो सकती है बिहार बोर्ड की डेट शीट, यहां देखिए लेटेस्ट अपडेट
Bihar Board Date Sheet 2025: बिहार बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए जल्द ही डेट शीट जारी होने वाली है. डेट शीट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.gov.in के साथ बिहार बोर्ड के सोशल मीडिया पेज एक्स (पहले ट्विटर) पर भी जारी की जाएगी.
By Shreya Ojha | November 26, 2024 8:01 PM
Bihar Board Date Sheet 2025: बिहार बोर्ड 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं छात्रों को बेसब्री से डेट शीट के जारी होने का इंतजार है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड इन कक्षाओं के लिए आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज एक्स के माध्यम से जारी कर सकता है. यहां देखिए इससे जुड़ी अन्य जानकारियां.
पिछली बार 4 दिसम्बर को जारी हुईं थी डेट शीट
बिहार बोर्ड 2024 परीक्षा के लिए मैट्रिक एवं इंटर कक्षा की डेट शीट 4 दिसंबर 2023 को जारी हुई थी. इसी आधार पर यह संभाव जा रही है की परीक्षा का टाइम टेबल कुछ दिनों में जारी किया जा सकता है. फिलहाल, बिहार बोर्ड ने इस विषय पर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है. सभी विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
ऐसे कर सकेगें डेट शीट डाउनलोड
डेट शीट जारी होने के बाद सबसे पहले biharboardonline.gov.in पर जाएं.
अब आवश्यकतानुसार बीएसईबी 10वीं एवं 12वीं परीक्षा समय सारणी 2025 के लिंक पर क्लिक करें.