Bihar Sakshamta Pariksha 2025: बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा फेल होने पर क्या होगा, जानें BSEB का ये नियम

Bihar Sakshamta Pariksha 2025: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से बिहार सक्षमता परीक्षा के लिए हाल ही में आवेदन लिए गए थे. बिहार सक्षमता परीक्षा को लेकर कई सवाल अक्सर सामने आते हैं जैसे क्या ये परीक्षा शिक्षकों को देनी है? क्या बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा फेल होने पर नौकरी चली जाएगी? आइए ऐसे ही सवालों के जवाब जानते हैं.

By Ravi Mallick | March 21, 2025 4:53 PM
an image

Bihar Sakshamta Pariksha 2025: बिहार में सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया जाने लगा है. हाल ही में बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से बिहार सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन लिए गए थे. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों को कुछ नियमों के बारे में पता होना जरूरी है. बिहार सक्षमता परीक्षा को लेकर कई सवाल सामने आते हैं. आइए बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा के नियमों के माध्यम से ऐसे ही सवालों के जवाब जानते हैं.

Bihar Board 12th Result 2025 LIVE Updates यहां करें चेक

Bihar Sakshamta Pariksha Exam Date: कब होगी बिहार सक्षमता परीक्षा?

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से बिहार सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 12 मार्च 2025 तक का समय मिला था. इस परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा फिलहाल नहीं हुई है. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट bsebsakshamta.com पर अपडेट दिया जाएगा.

Bihar Sakshamta Pariksha 2025 Exam Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

BSEB Sakshamta Pariksha Exam Rules: सक्षमता परीक्षा के नियम

बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए. बिहार शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि सक्षमता परीक्षा फेल होने वाले नियोजित शिक्षकों की नौकरी नहीं जाएगी.

बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा से जुड़ा एक मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था. समरेंद्र बहादुर सिंह बनाम बिहार सरकार याचिका (केस नंबर CWJC 2922/2024) में लंबी सुनवाई चली थी. इसके बाद विभाग की तरफ से शपथ-पत्र कोर्ट में जमा किया था.

बिहार शिक्षा विबाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने इसको लेकर जानकारी साझा की थी. कमेटी का कहना है कि 5 बार परीक्षा में अनुपस्थित या फेल होने की स्थिति में शिक्षकों की नौकरी जा सकता है.

बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा में फेल होने पर अक्सर सवाल सामने आते हैं. हालांकि, नियोजित शिक्षकों को सेवा से मुक्त करने पर अभी तक विभाग में कोई फैसला नहीं सुनाया है. ऐसे में शिक्षकों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं.

ये भी पढ़ें: Bihar Sarkari Naukri: बिहार में 66,108 पदों पर निकली बंपर बहाली, 10वीं पास से लेकर ग्रैजुएट सभी को मौका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version