BPSC AE Exam 2025: बीपीएससी ने फिर बदली असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा की तारीख, यहां देखें नया शेड्यूल

BPSC AE Exam 2025: BPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2025 की तिथि में एक बार फिर बदलाव किया है. अब यह परीक्षा 17 से 19 जुलाई के बीच आयोजित होगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नई अधिसूचना चेक कर सकते हैं और तैयारी शुरू कर सकते हैं.

By Pushpanjali | June 13, 2025 10:12 AM
an image

BPSC AE Exam 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एक बार फिर सहायक अभियंता (Assistant Engineer) भर्ती परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है. आयोग की ओर से नई अधिसूचना जारी कर बताया गया है कि अब यह परीक्षा 17, 18 और 19 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर परीक्षा से संबंधित नोटिस देख सकते हैं.

पहले 5 से 7 जुलाई थी तय तिथि

इससे पहले सहायक अभियंता (असैनिक, यांत्रिक, विद्युत) भर्ती परीक्षा की तिथि 5, 6 और 7 जुलाई तय की गई थी, लेकिन आयोग ने किसी कारणवश परीक्षा को स्थगित करते हुए नई तारीखें घोषित की हैं.

किन पदों पर होगी भर्ती?

यह परीक्षा BPSC AE Recruitment 2025 के तहत आयोजित की जा रही है, जिसमें बिहार राज्य के विभिन्न विभागों में कुल 1024 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल शाखाओं के लिए पद शामिल हैं.

आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 को शुरू हुई थी. बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

यह भी पढ़ें- Success Story: DU के टाॅप काॅलेज से पढ़ाई कर UPSC में गाड़ा झंडा, IAS की जगह IPS बनने की पकड़ी राह

यह भी पढ़ें- Success Story: मेहनत से बदली तकदीर, बगैर कोचिंग UPSC क्लियर कर किसान की बेटी बनी IAS

यह भी पढ़ें- Success Story: कोचिंग का झंझट न लाखों की फीस, UPSC में 45वीं रैंक, ऐसे IAS बनीं श्रद्धा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version