BPSC Exam Pattern: जानें बीपीएससी परीक्षा पैटर्न, पात्रता और सिलेबस
BPSC Exam Pattern: बिहार लोक सेवा आयोग हर साल राज्य भर के विभिन्न प्रशासनिक पदों पर भर्ती के लिए राज्य स्तरीय परीक्षा आयोजित करता है.आइए देखते है बीपीएससी परीक्षा का क्या है पैटर्न, सिलेबस से जुड़ी जानकारी.
By Pranav Aditya | August 2, 2024 3:32 PM
BPSC Exam Pattern: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा के माध्यम से प्रशासन में रिक्त पदों को भरने के लिए हर साल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है.परीक्षा से संबंधित बीपीएससी परीक्षा पैटर्न आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखें जा सकते है. लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी में जुटे होते हैं.आज हम आपके साथ बीपीएससी परीक्षा से जुड़े तमाम चीजों के बारे में जानकारी साझा करेंगे जैसे की एग्जाम पैटर्न, योग्यता, सिलेबस इत्यादि.
बीपीएससी परीक्षा पैटर्न के अनुसार परीक्षा तीन चरण में आयोजित होते हैं.
•पहला चरण यानी प्रीलिम्स परीक्षा एक स्क्रीनिंग टेस्ट है.
•प्रीलिम्स परीक्षा में एक पेपर (सामान्य अध्ययन) शामिल होते है.
•बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा कुल 150 अंकों का होता है और परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाता है.
•प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रीलिम्स में सभी प्रश्न एमसीक्यू प्रकार के पूछे जाते हैं.
•बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है.
•प्रीलिम्स सिलेबस में निम्नलिखित विषय शामिल हैं: जनरल साइंसनेशनल एंड इंटरनेशन घटनाएं, बिहार का इतिहास और भारतीय इतिहास,भूगोल, बिहार का भूगोल, भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था, स्वतंत्रता के बाद बिहार की अर्थव्यवस्था में परिवर्तन, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और सामान्य मानसिक क्षमता
बीपीएससी मेंस परीक्षा
•जनरल हिंदी – 100 अंक
• जनरल स्टडीज पेपर 1 – 300 अंक
•जनरल स्टडीज पेपर 2 – 300 अंक
•ऑप्शनल सब्जेक्ट – 300 अंक
•मेन्स परीक्षा में प्रत्येक पेपर 3 घंटे की होगी.
•मेंस परीक्षा में प्रश्न सब्जेक्टिव, निबंध प्रकार के होंग.
•मेन्स परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
BPSC Exam Pattern: साक्षात्कार
अंतिम चरण के तौर पर 120 अंको के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जाता है.फाइनल मेरिट कुल 1020 अंक में से प्राप्त अंक के आधार पर निर्धारित किए जाते हैं, जिसे 120 अंको का साक्षात्कार और 900 अंको की मुख्य परीक्षा के आधार पर तैयार किया जाता है.
बीपीएससी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा
•किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री.
• पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा इस प्रकार है:
•न्यूनतम आयु – 20, 21 और 22 वर्ष अधिकतम आयु – 37
नोट: आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के आयु में छूट का प्रावधान है, इसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है.