छात्र coaching.biharboardonline.com वेबसाइट पर जाकर BSEB यूनीक आईडी या एप्लिकेशन आईडी व पासवर्ड की सहायता से 18 जुलाई 2025 से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट पर “ADMIT CARD DOWNLOAD (2025–2027) FOR CLASS 11 STUDENTS” लिंक सक्रिय है.
परीक्षा का समय और केंद्र
लिखित परीक्षा एक ही पाली में 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा बापू परीक्षा परिसर, मौर्या विहार कॉलोनी, कुम्हरार, पटना में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को सुबह 10:00 बजे तक केंद्र में प्रवेश कर लेना होगा.
दो वर्षीय निःशुल्क कोचिंग सुविधा
इस योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों को पटना में दो वर्ष की निःशुल्क आवासीय कोचिंग दी जाएगी. इसमें रहना, खाना, पढ़ाई— सब शामिल होंगे. छात्रों को ऐसे शिक्षकों से मार्गदर्शन मिलेगा जो पहले प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पढ़ा चुके हैं. यह कोचिंग JEE और NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत उपयोगी होगी.
चयन प्रक्रिया
छात्रों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और कोटिवार सीटों के आधार पर किया जाएगा. अगली प्रक्रिया और समय-सारिणी की जानकारी वेबसाइट पर समय रहते साझा की जाएगी.
किसी समस्या पर संपर्क करें
यदि किसी छात्र को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने या अन्य किसी तकनीकी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो वह हेल्पलाइन नंबर 9155191194, मोबाइल नंबर 8308266481, या ईमेल freecoachingstudenthelp@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं. बोर्ड ने सहायता के लिए तकनीकी टीम को तत्पर रखा है.
Also Read: Success Story: केदारनाथ में घोड़ा-खच्चर चलाने वाले अतुल अब पढ़ेंगे IIT मद्रास में, हासिल की 649वीं ऑल इंडिया रैंक
Also Read: BHU Admission 2025: 13 लाख छात्रों के लिए BHU का दरवाजा खुला, तुरंत कर लें रजिस्ट्रेशन