BSEB Update: सुधार की सुविधा क्यों जरूरी है?
BSEB हर साल डमी पंजीकरण कार्ड जारी करता है ताकि छात्र अपने नाम, जन्मतिथि, माता-पिता के नाम, लिंग, विषय और अन्य विवरणों में सुधार कर सकें. इससे यह सुनिश्चित होता है कि असली एडमिट कार्ड और मार्कशीट में कोई गलती न हो.
यह भी पढ़ें- IGNOU की पहली महिला वाइस चांसलर कौन हैं? प्रोफेसर Uma Kanjilal ने यहां से कंप्लीट की Higher Education
BSEB Update: क्या कर सकते हैं सुधार?
छात्र इन जानकारियों में सुधार कर सकते हैं:
- छात्र का नाम
- जन्म तिथि
- माता और पिता का नाम
- अभिभावक का नाम
- जेंडर (Gender)
- वर्ग/श्रेणी (Category)
- विषय का चयन.
BSEB Update: कहां और कैसे करें सुधार?
- डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है:
- 10वीं कक्षा के छात्र: secondary.biharboardonline.com
- 12वीं कक्षा के छात्र: seniorsecondary.biharboardonline.com
- यह पोर्टल छात्रों के लिए ओपन है और 9 अगस्त 2025 तक उपलब्ध रहेगा. छात्र अपने स्कूल कोड, नामांकन संख्या आदि की मदद से लॉगिन कर सुधार कर सकते हैं.
BSEB Update: सुधार की अंतिम तारीख
सुधार की अंतिम तारीख 9 अगस्त 2025 है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सुधार प्रक्रिया को अंतिम समय पर टालने की बजाय समय रहते पूरा कर लें. अगर डमी कार्ड में कोई गलती छूट जाती है, तो उसका असर एडमिट कार्ड और परीक्षा परिणामों पर भी पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें- JPSC Success Story 2025: धनबाद की सुदीती ने हासिल की जेपीएससी में 111वीं रैंक, DU से की है पढ़ाई