CAT 2024 : करें 13 सितंबर से पहले कैट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन, नजदीक आ गयी है अंतिम तिथि
देश सभी 21 आईआईएम समेत अन्य कई मैनेजमेंट संस्थानों में एमबीए एवं अन्य मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश दिलानेवाली परीक्षा कैट 2024 में शामिल होना चाहते हैं, तो आपके पास अभी भी रजिस्ट्रेशन का मौका है...
By Preeti Singh Parihar | September 10, 2024 3:23 PM
CAT 2024 : मैनेजमेंट को करियर के तौर पर अपनाना चाहते हैं और अपने लिए आगे बढ़ने का एक मजबूत आधार तैयार करना चाहते हैं, तो कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2024 सबसे बेहतरीन विकल्प है और आप अगर अब तक इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके हैं, तो आपके पास सिर्फ तीन दिन बचे हैं. कैट के माध्यम से देश 21 आईआईएम एवं अन्य कई संस्थानों के एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन की राह बनती है. किसी भी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट अभ्यर्थी कैट देने के पात्र हैं.
13 सितंबर को पांच बजे बंद हो जायेगा रजिस्ट्रेशन विंडो
आईआईएम कलकत्ता की ओर से आयोजित होनेवाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2024 की रजिस्ट्रेशन विंडो कल 13 सितंबर की शाम बंद हो जायेगा. आईआईएम कलकत्ता की अधिसूचना के अनुसार, पात्र उम्मीदवार 13 सितंबर, 2024, शाम 5 बजे से पहले तक कैट 2024 की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं.
इस टेस्ट का आयोजन 24 नवंबर, 2024 को तीन सत्रों में किया जायेगा. परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी. रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 2500 (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1250 रुपये) का भुगतान करना होगा. इस परीक्षा का आयोजन देश के 170 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों में किया जायेगा. उम्मीदवारों को उनकी प्राथमिकता के क्रम में किन्हीं पांच परीक्षा केंद्रों का चयन करने का विकल्प दिया जायेगा.