CAT 2025 देश के 21 कॉलेजों में एडमिशन
देश के 21 आईआईएम संस्थानों में चलाए जा रहे पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट 2025 का नोटिफिकेशन जारी होगा. पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए यह तिथि संभव लग रही है. CAT 2025 की आवेदन प्रक्रिया IIM की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर शुरू होगी. उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन, फॉर्म भरना और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
सोशल मीडिया पर एक शॉर्ट नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि CAT 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू हो सकती है. हालांकि यह सूचना अभी औपचारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है.
बढ़ सकती है एप्लीकेशन फीस
CAT Exam 2025 के लिए आवेदन शुल्क में इस बार बढ़ोतरी की संभावना है. पिछले वर्षों में सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन फीस 2500 रुपये था, जिसे अब 3000 रुपये तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwD) वर्ग के लिए फीस 1250 रुपये से बढ़ाकर 1300 रुपये किया जा सकता है. यह बदलाव छात्रों की जेब पर थोड़ा असर डाल सकता है, इसलिए इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले से तैयारी करनी चाहिए.
CAT परीक्षा देश की सबसे चुनौतीपूर्ण मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को क्वांटिटेटिव एबिलिटी, वर्बल एबिलिटी, डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग जैसे सेक्शंस में अच्छी पकड़ बनानी होती है.
यह भी पढ़ें: बीपीएससी Teacher Job के लिए क्या पढ़ना चाहिए? जीके के ये 30 सवाल मजबूत करेंगे आपकी तैयारी