CBSE Exam 2025: सीबीएसई ने इन स्टूडेंट्स के लिए जारी की 10वीं-12वीं की नई डेटशीट, देख लें परीक्षाओं की तारीख
CBSE Sports Students Board Exam 2025 in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने उन छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीखों का ऐलान किया है जिन्होंने मुख्य परीक्षा के दौरान खेल आयोजनों में भाग लिया था. कैंडिडेट्स पूरा एग्जाम शेड्यूल यहां चेक कर सकते हैं.
By Shubham | April 2, 2025 9:09 PM
CBSE Sports Students Board Exam 2025 in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने उन छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीखों का ऐलान किया है जिन्होंने मुख्य परीक्षा के दौरान खेल आयोजनों में भाग लिया था. बोर्ड के नोटिस के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षा 7 से 11 अप्रैल तक होगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 11 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट्स पूरा एग्जाम शेड्यूल यहां चेक कर सकते हैं और उसी के अनुसार अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं.
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025: खेलों में भाग लेने वालों के लिए परीक्षा तारीख
ऑफिशियल नोटिस में CBSE बोर्ड ने बताया है कि 2024-25 की मुख्य परीक्षाओं के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 7 से 11 अप्रैल 2025 तक होंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 11 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी.