CBSE Exam 2025: सीबीएसई ने इन स्टूडेंट्स के लिए जारी की 10वीं-12वीं की नई डेटशीट, देख लें परीक्षाओं की तारीख

CBSE Sports Students Board Exam 2025 in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने उन छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीखों का ऐलान किया है जिन्होंने मुख्य परीक्षा के दौरान खेल आयोजनों में भाग लिया था. कैंडिडेट्स पूरा एग्जाम शेड्यूल यहां चेक कर सकते हैं.

By Shubham | April 2, 2025 9:09 PM
an image

CBSE Sports Students Board Exam 2025 in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने उन छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीखों का ऐलान किया है जिन्होंने मुख्य परीक्षा के दौरान खेल आयोजनों में भाग लिया था. बोर्ड के नोटिस के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षा 7 से 11 अप्रैल तक होगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 11 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट्स पूरा एग्जाम शेड्यूल यहां चेक कर सकते हैं और उसी के अनुसार अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं.

CBSE बोर्ड परीक्षा 2025: खेलों में भाग लेने वालों के लिए परीक्षा तारीख

ऑफिशियल नोटिस में CBSE बोर्ड ने बताया है कि 2024-25 की मुख्य परीक्षाओं के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 7 से 11 अप्रैल 2025 तक होंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 11 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें- UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट पर ये अपडेट! जल्द होगा जारी, देखें बीते वर्षों का पास प्रतिशत

सीबीएसई डेट शीट स्पोर्ट्स एग्जाम (CBSE Sports Students Board Exam 2025)

CBSE 10वीं और 12वीं कक्षा की स्पोर्ट्स परीक्षा डेटशीट 2025 इस प्रकार है-

तिथिसमयकक्षाविषय नामविषय कोड
सोमवार, 7 अप्रैल, 2025सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक10वींअंग्रेजी भाषा और साहित्य184
10वींहिंदी पाठ्यक्रम “ए”002
मंगलवार, 8 अप्रैल, 2025सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक10वींफ्रेंच018
10वींविज्ञान087
10वींविज्ञान (व्यावहारिक)416
बुधवार, 9 अप्रैल, 2025सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक10वींसामाजिक विज्ञान085
सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक10वींमल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स122
शुक्रवार, 11 अप्रैल, 2025सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक10वींहिंदी पाठ्यक्रम-बी002
10वींसंस्कृत002
शुक्रवार, 11 अप्रैल, 2025सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक12वींअंग्रेजी कोर301
12वींरसायन विज्ञान043
12वींव्यायाम शिक्षा048
12वींहिंदी ऐच्छिक002
12वींहिंदी कोर302

यह भी पढ़ें- UP Board Academic Calendar: यूपी बोर्ड का 2025-26 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी, छात्र यहां देखें बोर्ड परीक्षा सहित अन्य जानकारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version