CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मीडिया रियल्शंस, विजिलेंस, एकेडमिक्स, स्किल एजुकेशन और अन्य विभिन्न विभागों में रीजनल डायरेक्टर, ज्वाइंट सेक्रेटरी, असिस्टेंट सेक्रेटरी, अंडर सेक्रेटरी और डिप्टी सेक्रेटरी सहित कुल 29 पदों पर डेपुटेशन आधारित पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है.
CBSE: 17 जून 2024 से 8 जुलाई 2024 के बीच तक करें आवेदन
चयनित उम्मीदवार तीन साल के कार्यकाल के लिए दिल्ली सहित सीबीएसई के विभिन्न कार्यालयों में बहाल किए जाएंगे.इच्छुक उम्मीदवारों की एलिजिबिलिटी और अन्य जरूरी शर्तों के लिए सीबीएसई वेबसाइट पर विस्तृत विज्ञापन को कैंडिडेट्स ध्यान से देखें. उम्मीदवार आवेदन 17 जून 2024 से 8 जुलाई 2024 के बीच तक कर सकते है. अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर देखें.
Also Read: NEET PG 2024 हॉल टिकट जल्द होने वाला है जारी, यहां देखें परीक्षा तिथि
सीबीएसई भर्ती 2024 के लिए हो रहे विभिन्न पदों पर बहाली का विवरण
●रीजनल डायरेक्टर- 02
●ज्वाइंट सेक्रेटरी- 03
●असिस्टेंट सेक्रेटरी- 12
●अंडर सेक्रेटरी- 08
●डिप्टी सेक्रेटरी- 04
Also Read: UGC: यूजीसी ने पाठ्यक्रम में किए ये बड़े बदलाव, देखें कहा होगा लागू
Also Read: NCERT Class 12 Political Science की किताबों में हुआ ये बदलाव, बाबरी मस्जिद का जिक्र हटा
CBSE: यहां देखे आवेदन प्रक्रिया
●सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cbse.nic.in को ओपन करें.
●एडवर्टिस्मेंट को ध्यान से पढ़े और सुनिश्चित करें ले की रिक्त पद के अनुसार एलिजिबिल्टी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं या नहीं.
●”ऑनलाइन अप्लाई करें” पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म भरें.
●आवेदन सबमिट करें.
●फॉर्म भरने के बाद एक यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
●आवेदन प्रिंट करें.फोटोग्राफ और सिग्नेचर अटैच करें.एक हाल की खींची हुई पासपोर्ट साइज का फोटो चिपकाएं और आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर करें.
●डॉक्युमेंट्स अटैच करें. आवेदन भेजने के लिए लिफाफे के ऊपर जिस भी पद पर आवेदन कर रहे उस पद का नाम जरूर लिखें और दिए गए पते पर भेज दे.
संयुक्त सचिव (ए एंड एल) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, शिक्षा केंद्र, 2 सामुदायिक केंद्र, प्रीत विहार, दिल्ली – 110092
आवेदन की हार्ड कॉपी, सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख से 30 दिनों के अंदर सीबीएसई तक पहुंच जानी चाहिए. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में किसी भी तरह की कठिनाई के लिए, उम्मीदवार techhelp.cbse@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.
GATE 2026: IIT गुवाहाटी ने GATE 2026 की तारीखें की घोषित, 25 सितंबर तक भर सकेंगे फॉर्म
BPSC शिक्षक बनने के लिए जरूरी हैं ये Documents, लंबी है लिस्ट
BSEB Matric Exam: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, वोकेशनल कोर्स का भी मिलेगा विकल्प
NBEMS Exam Calendar 2025: एनबीईएमएस ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, देखें मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी बड़ी परीक्षाएं कब-कब…