सीबीएसई हैंडबुक में क्या है? (CBSE Shares Handbook)
सीबीएसई के ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि आज के लगातार विकसित और गतिशील नौकरी बाजार (Dynamic Job Market) में छात्रों को सार्थक करियर विकल्पों के लिए सही उपकरण से लैस करने के लिए स्कूलों, अभिभावकों और स्टेकहोल्डर्स के बीच सहयोग आवश्यक है. इस प्रयास का समर्थन करने के लिए सीबीएसई के मोहित मंगल द्वारा ‘भारत में स्कूल के बाद करियर पर माता-पिता की पुस्तिका’ (Parents’ Handbook on Careers after School in India) साझा कर रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar Board Scholarship 2025: 12वीं पास के बाद कैसे मिलेगी स्काॅलरशिप, कौन ले सकता है लाभ?
प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी गाइड (CBSE Shares Handbook)
इसके अलावा बोर्ड ने 2025 में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक गाइड भी जारी की है. इसमें छात्रों के लिए जरूरी जानकारी और टिप्स शामिल हैं जिससे वे अपने आगामी एग्जाम्स के लिए अच्छी तरह से तैयार हो सकें. बोर्ड ने इस गाइड के साथ-साथ 21 हायर एजुकेशन वर्टिकल बुक्स भी जोड़ी हैं जो छात्रों को विभिन्न उच्च शिक्षा के विकल्पों के बारे में जानकारी देती हैं.
सीबीएसई की इस पहल का यह है उद्देश्य (CBSE Shares Handbook)
सीबीएसई की यह पहल छात्रों और उनके अभिभावकों दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि इससे शिक्षा के क्षेत्र में सही दिशा का चयन करने में मदद मिलेगी और छात्रों को उनकी पूरी क्षमता का एहसास होगा.
यह भी पढ़ें- CBSE Exam: सीबीएसई कक्षा 12 के छात्रों को मिलेगा ‘विशेष परीक्षा’ का मौका, बोर्ड ने जारी किया नोटिस