CLAT 2026: लॉ में करियर बनाने का मौका, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन शुरू

CLAT 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक छात्र 31 अक्टूबर 2025 तक consortiumofnlus.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. इस लेख में जानें योग्यता, फीस, आवेदन प्रक्रिया और जरूरी तारीखों की पूरी जानकारी, आसान भाषा में.

By Pushpanjali | August 1, 2025 1:54 PM
an image

CLAT 2026: अगर आप लॉ के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है, जो 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

CLAT परीक्षा भारत की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में UG और PG लॉ कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. CLAT 2026 की परीक्षा 21 जुलाई 2026 को होगी.

यूजी कोर्स के लिए योग्यता

CLAT 2026 के लिए UG कोर्स में वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जो कक्षा 12वीं पास कर चुके हैं या 2025-26 सत्र में 12वीं की परीक्षा देंगे.

  • जनरल, ओबीसी, दिव्यांग और एनआरआई श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 45% अंक अनिवार्य हैं.
  • एससी और एसटी वर्ग के लिए 40% अंक जरूरी हैं.

पीजी (PG – LLM) कोर्स के लिए पात्रता

PG कोर्स (एलएलएम) में वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनके पास LLB की डिग्री है या जो अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं.

  • जनरल, ओबीसी, दिव्यांग और एनआरआई श्रेणी के लिए 50% अंक जरूरी हैं.
  • SC और ST वर्ग के लिए न्यूनतम 45% अंक होना चाहिए.

आवेदन शुल्क

श्रेणीप्रश्नपत्र के बिनाप्रश्नपत्र के साथ
सामान्य/ओबीसी/एनआरआई आदि4,000 रुपए4,500 रुपए
एससी/एसटी/बीपीएल3,500 रुपए4,000 रुपए

यह भी पढ़ें:  Success Story: पिता लगाते थे चाट-पकौड़े का ठेला, बेटी ने पहना IAS अधिकारी का बैज

यह भी पढ़ें:  Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version