CLAT 2026 Registration: करनी है Law की पढ़ाई तो यहां करें आवेदन, देखें क्लैट परीक्षा का शेड्यूल

CLAT 2026 Registration: क्लैट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा दिसंबर महीने में होगी. वहीं आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो रही है. ऐसे कैंडिडेट्स जो कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं ये उनके लिए अच्छा मौका है. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें खबर-

By Shambhavi Shivani | July 22, 2025 5:35 PM
an image

CLAT 2026 Registration: अगर आप भी वकील बनने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) कंसोर्टियम ने क्लैट 2026 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस परीक्षा के जरिए देश की 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलता है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस बार परीक्षा देने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. 

CLAT 2026 Registration: 1 अगस्त से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 

क्लैट 2026 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त 2025  से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है. कैंडिडेट्स समय रहते आवेदन कर लें. अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 

CLAT 2026 Exam Date: कब होगी परीक्षा? 

परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर 2025 को किया जाएगा. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगी. एडमिट कार्ड परीक्षा से 2-3 दिन पहले जारी किए जाएंगे. हालांकि, अभी तारीख की घोषणा नहीं हुई है. 

CLAT 2026 Eligibility: योग्यता 

क्लैट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए देश के टॉप सरकारी लॉ कॉलेज में दाखिला मिलता है. इस परीक्षा के जरिए छात्र 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड LLB और 1 वर्षीय LLM कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. दोनों कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. 

5 वर्षीय इंटीग्रेटेड LLB के लिए शैक्षणिक योग्यचा 

  • जनरल, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, NRI- 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की डिग्री 
  • एससी और एसटी- 40 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की डिग्री 

LLM कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यचा 

  • जनरल, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, NRI- 50 प्रतिशत अंकों के साथ LLB की डिग्री 
  • एससी और एसटी- 45 प्रतिशत अंकों के साथ LLB की डिग्री 

CLAT 2026 Exam Pattern: 2 घंटे की होगी परीक्षा

क्लैट 2026 परीक्षा का आयोजन पेन-पेपर मोड में होगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. परीक्षा में लॉ विषय से सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा अंग्रेजी, करैंट अफेयर्स, आदि विषय से सवाल पूछे जाएंगे. 

आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर आवेदन करें. 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • यहां होमपेज पर क्लैट 2026 रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें 
  • यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें 
  • अपनी फोटो, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और सिग्नेचर आदि अपलोड करें 
  • फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें 
  • अंत में कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें 

यह भी पढ़ें- NEET PG City Slip 2025: नीट पीजी सिटी स्लिप में बड़ी गड़बड़ी! शहर के नाम के बदले ये क्या लिख दिया, छात्रों ने की सुधार की मांग

यह भी पढ़ें- Best MBBS College: 7 से 10 हजार में कर सकते हैं एमबीबीएस की पढ़ाई, देखें भारत के सबसे सस्ते और बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version