Bihar Police Constable Recruitment: बिहार पुलिस में कांस्टेबल बनने का एक और मौका, आवेदन की तारीख बढ़ी, जल्द करें अप्लाई

Bihar Police Constable Recruitment: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में उम्मीदवारों को एक और मौका मिला है. CSBC ने आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर अब 25 अप्रैल कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर जल्द आवेदन करें. कैंडिडेट्स यह पूरा प्रोसेस देखें.

By Shubham | April 16, 2025 5:08 PM
an image

Bihar Police Constable Recruitment 2025: बिहार पुलिस में सिपाही बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है. केंद्रीय चयन बोर्ड (CSBC) ने कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि को बढ़ा दिया है. अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है तो तुरंत csbc.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन तिथि और आवेदन प्रक्रिया संबंधित जानकारी के लिए यह लेख अंत तक पढ़ें.

अप्रैल में इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई (Sarkari Naukri in Bihar)

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. पहले अंतिम तारीख 18 अप्रैल 2025 थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 अप्रैल 2025 कर दिया गया है. जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे csbc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ICAI CA Admit Card 2025: आईसीएआई सीए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

बिहार पुलिस कांस्टेबल 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

Bihar Police Constable Recruitment के लिए आवेदन के स्टेप्स इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं
  • दूसरे चरण में उम्मीदवार होमपेज पर कांस्टेबल अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
  • तीसरे चरण में वैध क्रेडेंशियल का उपयोग करके पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें
  • चौथे चरण में आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • अंत में फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

Bihar Police Constable Recruitment के लिए आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर अलग-अलग है. बिहार राज्य के उम्मीदवार, महिला उम्मीदवार, ट्रांसजेंडर, एससी और एसटी उम्मीदवार: 180 रुपये और अन्य सभी श्रेणियां: 675 रुपये.

Bihar Police Constable Vacancy Selection Process: चयन प्रक्रिया

Bihar Police Constable Vacancy Selection Process में सबसे पहले उम्मीदवार को अपने ज्ञान और योग्यता का आकलन करने के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी. शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET): दूसरे चरण में उन्हें उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस और सहनशक्ति का आकलन करना होगा और दस्तावेज सत्यापन (DV) करना होगा.

यह भी पढ़ें- IAS New Posting: बदल गई सीनियर आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी, बी चंद्रकला को मिली ये पोस्टिंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version