CUET PG 2025: सीयूईटी-पीजी परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां देखें पीडीएफ
CUET PG 2025: एनटीए ने सीयूईटी-पीजी 2025 का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, सीयूईटी-पीजी परीक्षा 13 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा तीन शिफ्टों में होगी.
By Pushpanjali | February 26, 2025 11:41 PM
CUET PG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 2025 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं. एनटीए ने इस परीक्षा का आधिकारिक कार्यक्रम अपनी वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जारी किया है. परीक्षा का आयोजन 13 मार्च से 1 अप्रैल तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में होगा. परीक्षा 13 मार्च से तीन शिफ्टों में शुरू होगी, जिनकी समय-सारणी इस प्रकार है: शिफ्ट 1 सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक, शिफ्ट 2 दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक और शिफ्ट 3 शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक. कुल 43 शिफ्टों में परीक्षा संपन्न होगी और प्रत्येक परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी.
यहां देखें CUET PG 2025 डेटशीट का पीडीएफ
कब तक आएगा एग्जाम सिटी स्लिप ?
एनटीए ने यह जानकारी दी है कि CUET PG के लिए शहर सूचना पर्ची (City Information Slip) परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी. यह पर्ची उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगी, जैसे कि उनका परीक्षा केंद्र, शहर, और अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश. उम्मीदवारों को यह पर्ची आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगी. शहर सूचना पर्ची के जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इसे ध्यानपूर्वक देखें और किसी भी प्रकार की त्रुटि या समस्या होने पर तुरंत एनटीए से संपर्क करें. इस पर्ची के माध्यम से उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा के स्थान और अन्य विवरणों के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी, जिससे वे समय पर परीक्षा स्थल पर पहुंच सकें और बिना किसी परेशानी के अपनी परीक्षा दे सकें.