CUET UG 2024: सीयूईटी आवेदन के लिए बढ़ी डेट्स, अब 31 मार्च तक फटाफट ऐसे करें अप्लाई
CUET UG 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए एनटीए द्वारा एप्लीकेशन लिए जा रहे हैं. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च है.
By Neha Singh | May 15, 2024 11:51 AM
CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी 2024 के लिए अब छात्र 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. एनटीए ने आवेदन के लिए 5 दिन का ज्यादा समय दिया है. पहले आवेदन की आखिरी तिथि आज यानि 26 मार्च थी. छात्र आज तक आवेदन कर सकते हैं. इसकी परीक्षा एनटीए द्वारा ली जाती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस साल सीयूईटी में दो नए कोर्स जोड़े हैं. फैशन स्टडीज और टूरिज्म, ये दो नए सब्जेक्ट कोर्सेज में शामिल किए गए है. इन कोर्सेज को यूजीसी और सीबीएसई के दिशा निर्देश पर स्किल को बढ़ावा देने के लिए जोड़ा गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा छात्रों को बस 6 विषय चुनने का ऑप्शन दिया गया है. परीक्षा की तिथि को लेकर फाइल डेटशीट रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद आएगी. अगर कोई छात्र ज्यादा सब्जेक्ट चुनना चाहते हैं तो उन्हें एक्सट्रा पेमेंट करना होगा. यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
The deadline for online submission of the application form for the CUET-UG – 2024 has been extended to 31st March 2024 (Up to 09:50 P.M.) pic.twitter.com/CIg4YwysAi