DeLed. Admit Card: रिलीज हुआ डिएलएड का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
DeLed. Admit Card: डीएलएड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया गया है. इसे ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. परीक्षा ऑनलाइन मोड में ली जाएगी.परीक्षा का कुल समय 2 घंटे 30 मिनट का होगा
By Neha Singh | March 25, 2024 12:47 PM
DeLed. Admit Card: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड सत्र 2023-25 का प्रथम वर्ष एवं सत्र 2022-24 के द्वितीय वर्ष परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा यह परीक्षा 30 मार्च को ली जाएगी. बीएसइबी द्वारा यह परीक्षा लिखित ली जाएगी. डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन के लिए यह परीक्षा ली जाती है. एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट www.deledbihar.com पर जारी किया गया है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है. लेट फी के साथ अप्लाई करने की अंतिम तारीख 25 मार्च तक है. 21 मार्च के बाद आवेदन करने वाले लोगों के लिए एक्सट्रा चार्जेज लगेंगे.
DeLed. Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड
डीएलएड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आप आासानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट www.deledbihar.com पर विजिट करें.
होमपेज पर DeLed. Admit Card 2024 लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करें.
डिटेल्स डालने पर आपका लॉगिन खुल जाएगा.
एडमिट कार्ड में नाम, रोल नंबर, परीक्षा क्रेंद और समय अच्छे से देख लें.
एडमिट कार्ड ध्यान से देख कर डाउनलोड करें.
DeLed. Admit Card: परीक्षा पैटर्न
परीक्षा ऑनलाइन मोड में ली जाएगी.परीक्षा का कुल समय 2 घंटे 30 मिनट का होगा. इसकी परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) से ली जाएगी. कुल 120 नंबर के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. सारे प्रश्न एमसीक्यू होंगे. इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. इसके लिए हर सही आंसर के लिए 1 नंबर मिलेंगे. इस परीक्षा में मैथ्स के 25, जेनरल हिंदी के 25, अंग्रेजी के 20 , साइंस के 20, सोशल साइंस के 20 और रिजनिंग के 10 सवाल पूछे जाएंगे.