Exam Tips In Hindi: परीक्षा का हर छात्र के जीवन में अहम रोल होता है. पास होना तो आसान है, लेकिन टॉपर बनना नहीं. हालांकि, टॉपर बनने का सपना हर छात्र देखते हैं. मेहनत, लगन के साथ टॉपर्स की अपनाई स्ट्रैटजी और कुछ आसान टिप्स की मदद से टॉपर बनने का सपना सच किया जा सकता है.
Exam Tips in Hindi: प्लानिंग करना है जरूरी
पढ़ाई तो सभी करते हैं लेकिन टॉप वही छात्र करता है जो योजना और रणनीति बनाकर पढ़ाई करे. फिर चाहे बात एग्जाम की तैयारी की हो या फिर रोजाना की पढ़ाई कि प्लानिंग करना जरूरी है. टॉपर्स बिना प्लानिंग किए कभी पढ़ाई नहीं करते.
Exam Tips in Hindi: सिलेबस पर करें फोकस
किताब में बहुत सी जानकारी दी होती है. सभी जानकारी काम की होती है. पर एग्जाम के लिए पढ़ना हो तो सिलेबस तक सीमित रहना जरूरी है. ऐसे में आप जिस भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उसके अनुसार सिलेबस देख (Prepare Syllabus) लें और फिर टॉपिक सेलेक्ट करके पढ़ें.
Exam Tips in Hindi: रिवीजन करना जरूरी है
टॉपर्स का सबसे बड़ा गुण होता है कि वे जो भी पढ़ते हैं उसे बार-बार रिवाइज करते हैं. यदि आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हर दिन एक या दो घंटे रिवीजन (Revision Work) के लिए निर्धारित करें. परीक्षा में मार्क्स का वेटेज क्या है, परीक्षा किस स्तर की है और कितने समय के बाद है, इन बिंदुओं को ध्यान रखते हुए रिवीजन का टाइम निर्धारित करें.
Exam Tips in Hindi: खुद का नोट्स बनाएं
टॉपर्स की पहचान इससे की जा सकती है कि वे अपना नोट्स खुद बनाते हैं. शिक्षकों के नोट्स, बुक आदि से मदद ले कर खुद का नोट्स तैयार करें, जिसमें छोटे -छोटे प्वॉइंट्स को शामिल करें. विषय अनुसार, इसमें चित्र, मैप, ग्राफ आदि भी शामिल करें.
Exam Tips in Hindi: मॉक टेस्ट और सवाल बनाएं
पुराने साल के सवाल बनाएं और मॉक टेस्ट से प्रैक्टिस (Mock Test And Question Practice) करें. जितना अधिक सवाल बनाएंगे, कॉन्सेप्ट उतना अधिक क्लियर होगा. साथ ही इससे एग्जाम के समय आप पैनिक नहीं होंगे.
यह भी पढ़ें- CUET College in Bihar: बिहार की इस यूनिवर्सिटी में मिलेगा सीयूईटी स्कोर के आधार पर दाखिला
GATE 2026: IIT गुवाहाटी ने GATE 2026 की तारीखें की घोषित, 25 सितंबर तक भर सकेंगे फॉर्म
BPSC शिक्षक बनने के लिए जरूरी हैं ये Documents, लंबी है लिस्ट
BSEB Matric Exam: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, वोकेशनल कोर्स का भी मिलेगा विकल्प
NBEMS Exam Calendar 2025: एनबीईएमएस ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, देखें मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी बड़ी परीक्षाएं कब-कब…