IBPS Revised Exam Calendar 2025: बैंक भर्ती परीक्षा की डेट्स में बदलाव, यहां देखें डिटेल्स
IBPS Revised Exam Calendar 2025: IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) ने 2025-26 के लिए Revised Exam Calendar जारी कर दिया है. इसमें PO, Clerk, SO और RRB पदों की परीक्षाओं की नई तारीखें घोषित की गई हैं.
By Shubham | June 17, 2025 7:39 AM
IBPS Revised Exam Calendar 2025: अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए बहुत जरूरी अपडेट है. IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) ने 2025-26 के लिए Revised Exam Calendar जारी कर दिया है. इसमें PO, Clerk, SO और RRB पदों की परीक्षाओं की नई तारीखें घोषित की गई हैं. अभ्यर्थी अब IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर PDF में डाउनलोड कर सकते हैं. IBPS ने सभी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और लाइव फोटो वेरिफिकेशन जैसे दिशा-निर्देश भी दिए हैं.
किन भर्तियों का बदला शेड्यूल? (IBPS Revised Exam Calendar 2025)
नए कैलेंडर में इन पदों के लिए परीक्षाओं की तारीखें शामिल हैं-
Probationary Officer (PO)/Management Trainee (MT)
Specialist Officer (SO)
Clerk (Customer Service Associate)
RRB Officer Scale-I, II, III और Office Assistant
IBPS Revised Exam Dates 2025: पूरी लिस्ट
पद का नाम
प्रारंभिक परीक्षा
मुख्य परीक्षा
PO/MT
17, 23, 24 अगस्त 2025
12 अक्टूबर 2025
Clerk
4, 5, 11 अक्टूबर 2025
29 नवंबर 2025
SO
30 अगस्त 2025
9 नवंबर 2025
आवेदन के जरूरी निर्देश (IBPS Revised Exam Calendar 2025)
IBPS परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन करना होगा. आवेदन करते समय ये डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे-
पासपोर्ट साइज फोटो
साइन
अंगूठे का निशान
हाथ से लिखा हुआ एक डिक्लेरेशन
लाइव फोटो (मोबाइल या वेबकैम से)
इन डॉक्यूमेंट्स के बिना आवेदन मान्य नहीं होगा. सभी CRP (Common Recruitment Process) परीक्षाओं के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन पर्याप्त होगा.
IBPS Revised Calendar 2025 कैसे चेक करें?
सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
होमपेज पर “Revised Exam Calendar 2025-26” लिंक पर क्लिक करें
PDF स्क्रीन पर खुलेगी तो उसे डाउनलोड करें और प्रिंट भी ले सकते हैं.