ICAI CA Exam Date 2025 OUT: चार्टर्ड अकाउंटेंसी एग्जाम डेटशीट icai.org पर जारी, यहां देखें टाइम टेबल
CA Exam Date 2025 OUT: ICAI ने CA सितंबर 2025 एग्जाम की डेटशीट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जारी कर दी है. इसमें फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल लेवल की परीक्षाओं की तारीखें दी गई हैं. छात्र अपने कोर्स के अनुसार टाइम टेबल देख सकते हैं. परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार अब अपनी स्ट्रैटेजी बेहतर बना सकते हैं क्योंकि तारीखें तय हो चुकी हैं.
By Shubham | May 31, 2025 6:35 AM
ICAI CA Exam Date 2025 OUT in Hindi: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA सितंबर परीक्षा 2025 के लिए डेटशीट (Time Table) जारी कर दी है. इसमें फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स के लिए परीक्षा की तारीखें घोषित की गई हैं. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो वह ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर डेटशीट (ICAI CA Exam Date 2025 OUT) देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
फाउंडेशन परीक्षा: पेपर 1 और 2: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक, पेपर 3 और 4: दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक.
इंटरमीडिएट परीक्षा: सभी पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
फाइनल कोर्स परीक्षा: पेपर 1 से 5: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक, पेपर 6: दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक (कुल 4 घंटे).
डेटशीट कैसे डाउनलोड करें? (ICAI CA Exam Date 2025 OUT)
सबसे पहले icai.org वेबसाइट पर जाएं
“महत्वपूर्ण घोषणाएं” (Important Announcements) सेक्शन पर क्लिक करें
“CA परीक्षा सितंबर 2025” वाले लिंक पर क्लिक करें
डेटशीट पीडीएफ में अपने आप डाउनलोड हो जाएगी
भविष्य में इस्तेमाल के लिए फाइल को सेव कर लें.
ICAI CA Exam Date 2025 OUT के लिए आवेदन तिथि
ICAI CA सितंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन 5 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक किया जा सकता है. अगर आप CA की तैयारी कर रहे हैं, तो इस डेटशीट के अनुसार अपने टाइमटेबल को तुरंत अपडेट करें.