IIM CAT 2025 : कल 1 अगस्त से शुरू हो जायेगा कैट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन, आईआईएम से करना है एमबीए, तो आगे बढ़ाएं कदम

आईआईएम से एमबीए करने का सपना देख रहे छात्रों के लिए बेहद अहम परीक्षा कैट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल 1 अगस्त से खुल जायेगा. समय रहते आवेदन कर आप टेस्ट में सफलता के लिए अपनी तैयारी को आगे बढ़ा सकते हैं...

By Preeti Singh Parihar | July 31, 2025 2:48 PM
an image

IIM CAT 2025 : कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2025 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में एडमिशन के लिए बेहद अहम इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन इस बार आईआईएम कोझिकोड कर रहा है. देश के किसी प्रतिष्ठित संस्थान से एमबीए करना चाहते हैं, तो कैट 2025 के साथ आगे बढ़ सकते हैं.

देश के 21 आईआईएम में मिलेगा प्रवेश

कैट 2025 से देश सभी 21 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एवं अन्य शीर्ष बी स्कूलों के एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन की राह बनती है. एमबीए प्रोग्राम संचालित करने वाले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) भी एडमिशन के लिए आयोजित ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू के लिए कैट स्कोर के माध्यम से अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करते हैं.

आप दे सकते हैं कैट 2025

किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में किसी भी विषय में ग्रेजुएट अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, न्यूनतम पात्रता मानदंड जानने के लिए छात्रों को संस्थान, जिसमें प्रवेश लेना है उसकी वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है.

नवंबर में होगा टेस्ट का आयोजन

आईआईएम कोझिकोड 30 नवंबर, 2025 को तीन सत्रों में कंप्यूटर आधारित कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2025 आयोजित करेगा. कैट देश के लगभग 170 शहरों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. अभ्यर्थियों को अपनी पसंद के अनुसार किन्हीं पांच परीक्षा शहरों को चुनने का विकल्प दिया जायेगा. शहरों की सूची कैट के आयोजकों के विवेकानुसार परिवर्तन के अधीन हो सकती है.

यहां से करें रजिस्ट्रेशन

आप अगर कैट 2025 में शामिल होना चाहते हैं, तो आईआईएम कैट की अधिकारिक वेबसाइट  CAT website: https://iimcat.ac.in से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन विंडो 1 अगस्त को खुलेगा और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 सितंबर, 2025 है. आवेदन शुल्क के तौर पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1300 रुपये एवं अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 2600 रुपये का भुगतान करना होगा.
विवरण देखें : https://www.iimk.ac.in/uploads/announcements/CAT%

यह भी पढ़ें : Admission Alert 2025 : एक्सपोर्ट इंपोर्ट मैनेजमेंट के सर्टिफिकेट कोर्स समेत कई अन्य कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version