IIT JAM 2026: आईआईटी जैम की वेबसाइट पर इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन, यहां देखें डिटेल

IIT JAM 2026 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर! इस बार परीक्षा का आयोजन IIT Bombay करेगा और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 सितंबर 2025 से शुरू होगी. ऑफिशियल वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाकर छात्र पूरी जानकारी और जरूरी दिशा-निर्देश चेक कर सकते हैं. यहां डिटेल देखें.

By Shubham | July 30, 2025 3:15 PM
an image

IIT JAM 2026: IIT में मास्टर्स (MSc) और अन्य PG साइंस कोर्सेस में दाखिला लेने की सोच रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. IIT JAM 2026 (Joint Admission Test for Masters) का आयोजन IIT Bombay द्वारा किया जाएगा. इसकी आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in लॉन्च कर दी गई है. इस एग्जाम के माध्यम छात्रों को IITs, NITs और CFTIs में MSc, Joint MSc-PhD, MSc-PhD Dual Degree जैसे कोर्स में एडमिशन मिलता है.

IIT JAM 2026: जरूरी तारीखें

  • रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख: 5 सितंबर 2025
  • ऑफिशियल वेबसाइट: jam2026.iitb.ac.in
  • परीक्षा का आयोजन: IIT Bombay

इसे भी पढ़ें- Delhi University UG Admission 2025: डीयू में एडमिशन की दूसरी लिस्ट के बाद CUTOFF क्या है? Top Course सेलेक्शन के लिए इतने अंक जरूरी

IIT JAM क्या है? (IIT JAM 2026)

IIT JAM (Joint Admission Test for Masters) एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है जो साइंस ग्रेजुएट्स को M.Sc और अन्य PG साइंस प्रोग्राम्स में दाखिले का मौका देती है. इसमें 7 विषयों में परीक्षा होती है, जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायोटेक्नोलॉजी, इकोनॉमिक्स आदि.

IIT JAM और MSc में क्या अंतर है? (IIT JAM 2026)

बिंदुIIT JAMMSc सामान्य कोर्स
प्रवेश प्रक्रियानेशनल लेवल एग्जामकॉलेज-स्तर पर डायरेक्ट या एंट्रेंस बेस्ड
संस्थानIIT, NIT, IISc जैसे प्रतिष्ठित संस्थानसामान्य यूनिवर्सिटी
पढ़ाई का स्तररिसर्च और इंडस्ट्री फोकस्डअकादमिक केंद्रित
प्लेसमेंट अवसरहाई पैकेज, MNCs, रिसर्च लेब्ससीमित अवसर
फीससामान्य से थोड़ी अधिककम फीस

IT JAM 2026 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

  • अभ्यर्थी ने साइंस में ग्रेजुएशन किया हो या फाइनल ईयर में हो
  • किसी भी उम्र का व्यक्ति आवेदन कर सकता है
  • कोई न्यूनतम प्रतिशत की आवश्यकता नहीं है.

IIT JAM क्यों करें?

  • देश के टॉप रिसर्च और साइंस संस्थानों में पढ़ाई का मौका
  • बेहतर करियर, रिसर्च और प्लेसमेंट स्कोप
  • सरकारी और निजी संस्थाओं में पदों पर जॉब की संभावना.

यह भी पढ़ें- शर्मनाक! 70000 सैलरी, फिर भी Eleven की स्पेलिंग नहीं लिख पाए मास्टर साहब, बच्चों के सामने फजीहत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version