JAC Board: झारखंड बोर्ड में 9वीं की परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू
झारखंड बोर्ड कक्षा 9वीं और 2026 सत्र के कक्षा 10वीं के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो चुके हैं.
By Pushpanjali | November 28, 2024 4:22 PM
JAC Board Exam: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने वर्ष 2025 के लिए 9वीं कक्षा और 2026 की 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तिथियों की घोषणा कर दी है. JAC द्वारा एक ऑफिशियल नोटिस जारी की गई थी जिसमें ये लिखा था कि बिना लेट फीस के आवेदन करने की तिथि 28 नवंबर से 14 दिसंबर है और लेट फीस के साथ उम्मीदवार 15 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको jac.jharkhand.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
JAC Board में 9वीं कक्षा के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
1. सबसे पहले jac.jharkhand.gov.in की वेबसाइट पर जाएं. 2. होमपेज पर registration के ऑप्शन पर क्लिक करें. 3. 9वीं कक्षा का विकल्प सुनें. 4. अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें. 5. आवेदन फॉर्म को ठीक से पढ़कर भरें. 6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 7. आपका फॉर्म आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर के रख लें.