JEE Main 2025: जेईई मेन की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड
JEE Main 2025: एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा के लिए शहर की सूचना पर्ची जारी कर दी है. पंजीकृत उम्मीदवार यहां दिए आसान स्टेप्स से इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
By Pushpanjali | January 10, 2025 7:50 PM
JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Main 2025) सत्र 1 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप यानी परीक्षा शहर की सूचना पर्ची जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने 22 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली JEE Main सत्र 1 परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपनी शहर सूचना पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं.
एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
जेईई मेन परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
अपनी आवेदन संख्या, पासवर्ड, और सुरक्षा पिन दर्ज करें.
आपकी जेईई मेन शहर सूचना पर्ची स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.
सभी विवरणों को ध्यान से जांचें और भविष्य के उपयोग के लिए इसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें.
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड ?
जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 को 19 जनवरी को जारी किया जाएगा. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए हॉल टिकट ले जाना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है.
NTA ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
एनटीए ने जानकारी दी है कि यदि किसी उम्मीदवार को शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने में कोई समस्या होती है, तो वे हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं.