JEECUP Admit Card 2025: यूपी पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड यहां करें डाउनलोड, 20 मई से होगी परीक्षा

JEECUP Admit Card 2025: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. प्राविधिक शिक्षा निदेशालय, उत्तर प्रदेश की ओर से JEECUP 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने वाला है. प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जारी होंगे.

By Ravi Mallick | May 14, 2025 5:33 PM
an image

JEECUP Admit Card 2025: प्राविधिक शिक्षा निदेशालय, उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होने वाला है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को डेट ऑफ बर्थ और एप्लीकेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी.

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 10 मई 2025 तक का समय दिया गया था. इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

JEECUP Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद UP Joint Entrance Examination JEECUP 2025 Admit Card के लिंक पर जाना होगा.
  • अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स भरकर लॉगिन करें.
  • लॉगिन करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • एडमिट कार्ड चेक करके प्रिंट ले सकते हैं.

JEECUP Exam Date and Time: जानें कब होगी परीक्षा?

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 15 जनवरी से 10 मई 2025 तक लिए गए थे. एंट्रेस एग्जाम 20 से 28 मई तक आयोजित होगा. एग्जाम संपन्न होने के बाद आंसर की 2 जून को जारी की जाएगी और उस पर 4 जून 2025 तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा.

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 10 जून 2025 को जारी किया जाएगा. इसके बाद काउंसिलिंग के माध्यम से स्टूडेंट्स को राज्यभर के संस्थानों में प्रवेश प्रदान किया जाएगा. एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: CBSE Topper From Jharkhand: रांची की अतुल्या श्रेष्ठ को 99.2%, तनिषा कॉमर्स स्ट्रीम से टॉपर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version