JPSC ACF Admit Card 2025: झारखंड ACF परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

JPSC ACF Admit Card 2025: जेपीएससी ने ACF परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार jpsc.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 13 जुलाई को होगी. एडमिट कार्ड और फोटो आईडी साथ ले जाना अनिवार्य है. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है.

By Pushpanjali | July 1, 2025 4:53 PM
an image

JPSC ACF Admit Card 2025: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने असिस्टेंट कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (ACF) परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

कब होगी परीक्षा?

ACF परीक्षा का आयोजन 13 जुलाई 2025 को झारखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और वैध फोटो आईडी प्रूफ के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है.

एडमिट कार्ड में क्या-क्या होगा?

एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण निर्देश होते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले केंद्र पर रिपोर्ट करें. किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, स्मार्टवॉच आदि परीक्षा हॉल में ले जाना सख्त वर्जित है.

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • सबसे पहले jpsc.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर दिए गए “Admit Card” टैब पर क्लिक करें.
  • “JPSC ACF Admit Card 2025” लिंक पर जाएं.
  • पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • “Submit” पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
  • भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

भर्ती प्रक्रिया

JPSC की यह परीक्षा झारखंड वन विभाग में असिस्टेंट कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट पद पर भर्ती की प्रक्रिया का हिस्सा है. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट्स के लिए JPSC की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Also Read: Success Story: झोपड़ी से शुरू हुआ सफर, पिता फेरी लगाकर पालते थे परिवार… बेटे ने UPSC पास कर रच दिया इतिहास

Also Read: 1 या 2 नहीं 4 बार UPSC क्लियर, दिव्यांगता को हराकर बनीं IAS, आंखें नम कर देगी ये सक्सेस जर्नी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version