JSSC Exam Calendar 2025-26 Out: जेएसएससी परीक्षा कैलेंडर 2025-26 जारी, नोट कर लें ये जरूरी डेट
JSSC Exam Calendar 2025-26 Out: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 2025-26 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. इसमें विभिन्न परीक्षाओं की संभावित तिथियां शामिल हैं. कैंडिडेट्स अपनी तैयारी की रणनीति को बेहतर बनाने के लिए अब इन तिथियों को ध्यान में रखते हुए योजना बना सकते हैं. पूरी डिटेल देखें.
By Shubham | April 12, 2025 4:45 AM
JSSC Exam Calendar 2025-26 Out in Hindi: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने नए शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में बताया गया है कि आने वाले महीनों में कौन-कौन सी परीक्षाएं होंगी और उनकी संभावित तिथियां क्या होंगी. यह उन सभी युवाओं के लिए फायदेमंद है जो मैट्रिक, इंटर, ग्रेजुएट या तकनीकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. कैंडिडेट्स यहां जेएसएससी परीक्षा कैलेंडर 2025-26 (JSSC Exam Calendar 2025-26 Out) चेक कर सकते हैं.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने साल 2025-26 के लिए जो परीक्षा शेड्यूल जारी किया है, उसमें पूरे साल भर में होने वाली भर्तियों की जानकारी दी गई है. इसमें कांस्टेबल, क्लर्क, टीचर, इंजीनियर और टेक्निकल असिस्टेंट जैसे कई पदों की भर्ती शामिल है. हर परीक्षा के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता जरूरी है, जैसे- मैट्रिक, इंटर, ग्रेजुएशन या डिप्लोमा. इस बार की परीक्षाएं फरवरी 2025 से शुरू होकर साल के मध्य तक आयोजित होंगी.