Kerala SET July Admit Card 2024: एलबीएस सेंटर फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने केरल एसईटी जुलाई एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. राज्य पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एलबीएससीएसटी की आधिकारिक वेबसाइट lbsedp.lbscentre.in से चेक और डाउनलोड किया जा सकता है.
केरल एसईटी (SET) परीक्षा 28 जुलाई, 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर I और पेपर II. पेपर I सभी उम्मीदवारों के लिए समान है. इसमें दो भाग होते हैं, भाग (A) सामान्य ज्ञान और भाग (B) शिक्षण में योग्यता. पेपर II पोस्ट ग्रेजुएट (PG) स्तर पर उम्मीदवार की विशेषज्ञता के विषय पर आधारित एक परीक्षा होगी. परीक्षा में पेपर II के लिए 31 विषय हैं.
Kerala SET July Admit Card 2024: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट lbsedp.lbscentre.in/setjul24/ पर जाएँ.
स्टेप 2: होमपेज पर पहुँचने पर, केरल SET 2024 एडमिट कार्ड लिंक देखें और उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका केरल SET 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: हॉल टिकट आईडी पर लिखी सभी जानकारी को ध्यान से देखें.
स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
केरल एसईटी जुलाई एडमिट कार्ड में मिलेंगे ये डिटेल्स
उम्मीदवारों को अपने हॉल टिकट पर निम्नलिखित विवरणों को ध्यान से देखना चाहिए:
नाम
परीक्षा का नाम
रोल नंबर
जन्म तिथि (डी.ओ.बी)
परीक्षा तिथि
परीक्षा समय
परीक्षा स्थल
लिंग
श्रेणी
उम्मीदवारों को संबंधित परीक्षा केंद्र पर केरल सेट 2024 एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी ले जानी चाहिए, अन्यथा उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
GATE 2026: IIT गुवाहाटी ने GATE 2026 की तारीखें की घोषित, 25 सितंबर तक भर सकेंगे फॉर्म
BPSC शिक्षक बनने के लिए जरूरी हैं ये Documents, लंबी है लिस्ट
BSEB Matric Exam: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, वोकेशनल कोर्स का भी मिलेगा विकल्प
NBEMS Exam Calendar 2025: एनबीईएमएस ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, देखें मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी बड़ी परीक्षाएं कब-कब…