MPBSE Board Exam 2025: एमपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
MPBSE Board Exam 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एमपीबीएसई एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. आप नीचे दिए गए स्टेप्स से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
By Pushpanjali | January 29, 2025 8:35 PM
MPBSE Board Exam 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अब अपने एडमिट कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर उपलब्ध है. छात्र इस वेबसाइट पर जाकर अपने नीचे दिए गए स्टेप्स से संबंधित परीक्षा हॉल टिकट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. यह एडमिट कार्ड छात्र के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो परीक्षा में शामिल होने के लिए अनिवार्य है. इसलिए, यह सुनिश्चित कर लें कि आप समय रहते अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दिन इसे लेकर जाएं.
कब होगी परीक्षा ?
कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होकर 21 मार्च 2025 को खत्म होगी. यह परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी. 10वीं की परीक्षा हिंदी के पेपर से शुरू होगी और विज्ञान के पेपर से खत्म होगी. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी 2025 से शुरू होकर 25 मार्च 2025 को समाप्त होगी. यह परीक्षा भी एक ही पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी. 12वीं की परीक्षा हिंदी के पेपर से शुरू होगी और गणित के पेपर से खत्म होगी.
कैसे डाउनलोड करें MP Board का एडमिट कार्ड ?
सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
अब होमपेज पर “परीक्षा/नामांकन फॉर्म” वाले लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज स्क्रीन पर खुलकर दिखाई देगा.
अब “मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 प्रिंट करें” वाले लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद, आपको पूछे गए क्रेडेंशियल्स (जैसे रोल नंबर) भरने होंगे और फिर “सबमिट” पर क्लिक करें.
फिर आपका MPBSE बोर्ड एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.