MPPSC SSE Admit Card Out: एमपी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, तुरंत कर लें आवेदन
MPPSC SSE Admit Card Out: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
By Pushpanjali | February 11, 2025 11:56 PM
MPPSC SSE Admit Card Out: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट (mppsc.mp.gov.in) से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी, 2025 से शुरू हुई थी और 17 जनवरी, 2025 तक चली थी.
कब होगी MPPSC SSE की परीक्षा ?
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 की तिथि घोषित कर दी गई है. यह परीक्षा 16 फरवरी 2025 को प्रदेश के 52 संभाग और जिला मुख्यालयों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक होगी. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 दिनांक 16.02.2025 को, दो सत्रों में, प्रातः 10:00 से 12:00 एवं दोपहर 02:15 से 04:15 बजे तक प्रदेश के 52 संभाग/जिला मुख्यालयों में आयोजित की जा रही है.”
MPPSC SSE का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट (mppsc.mp.gov.in) पर जाना होगा.
इसके बाद, होमपेज पर “SSE प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025” लिंक पर क्लिक करें.