NEET 2025 Exam City Intimation Slip Out: नीट यूजी एडवांस एग्जाम सिटी डिटेल जारी, यहां सबसे पहले देखें
NEET 2025 Exam City Intimation Slip Out: NEET 2025 परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. NTA ने NEET UG 2025 की एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. छात्र अब यह जान सकते हैं कि उन्हें किस शहर में परीक्षा देनी है. स्लिप डाउनलोड करने के लिए nta की वेबसाइट पर जाकर आवेदन नंबर से लॉगिन करें.
By Shubham | April 23, 2025 7:31 PM
NEET 2025 Exam City Intimation Slip Out: NEET 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 की एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. इस स्लिप के जरिए छात्र यह जान सकते हैं कि उन्हें किस शहर में परीक्षा देनी है. यह एडवांस जानकारी परीक्षा केंद्र की नहीं, बल्कि परीक्षा शहर की होती है, जिससे यात्रा और तैयारी की प्लानिंग आसान हो सके. छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी स्लिप चेक कर सकते हैं. यहां हम बता रहे हैं कि इसे सबसे पहले और आसानी से कहां देखें.
NEET 2025 की परीक्षा में बैठने जा रहे छात्रों के लिए जरूरी जानकारी है. NTA ने NEET UG 2025 की एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. इस स्लिप के जरिए छात्र यह जान सकते हैं कि उन्हें किस शहर में परीक्षा देनी होगी. यह एडमिट कार्ड नहीं है, बल्कि परीक्षा केंद्र की एडवांस जानकारी है जिससे छात्र पहले से ट्रैवल और रहने की प्लानिंग कर सकें.
NEET 2025 Exam City Intimation Slip Out: कैसे डाउनलोड करें?
NEET 2025 एडवांस परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स इस प्रकार हैं-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – neet.nta.nic.in पर जाए
उम्मीदवार गतिविधि अनुभाग से ‘NEET(UG) 2025 एडवांस सिटी इंटिमेशन’ टैब पर क्लिक करें
अपना NEET 2025 क्रेडेंशियल दर्ज करें, यानी आवेदन संख्या और जन्म तिथि, या पासवर्ड
NEET 2025 शहर आवंटन पर्ची डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए रखें.
इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड (NEET 2025 Exam in Hindi)
NEET 2025 Exam City Intimation Slip Out हो गई है. कैंडिडेट्स को बता दें कि उनके एडमिट कार्ड 1 मई 2025 को जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड आने के बाद कैंडिडेट्स पूरी जानकारी देख सकते हैं.