NEET PG Exam Tips: लास्ट मोमेंट पर कैसे करें परीक्षा की तैयारी, भूल से भी न करें ये गलती
NEET PG Exam Tips: कुछ ही हफ्ते में नीट पीजी 2025 परीक्षा होगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के पास अब काफी कम समय बचा है. हालांकि, अंतिम समय की तैयारी स्कोर दिलान में मदद करती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिरी के बचे कुछ दिन में नीट परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए-
By Shambhavi Shivani | July 27, 2025 8:00 PM
NEET PG Exam Tips: देशभर में लाखों युवा हैं जो डॉक्टर बनने की चाह रखते हैं. 3 अगस्त को नीट पीजी परीक्षा होगी. ऐसे में छात्रों के पास अब बहुत ही कम समय है. आखिरी के दिन में किए गए रिवीजन वर्क बहुत काम आते हैं. आखिरी वक्त की प्लानिंग आपको अच्छा स्कोर करने में मदद कर सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं नीट पीजी परीक्षा के लिए कुछ टिप्स-
NEET PG Exam Tips: नए टॉपिक्स को न पढ़ें
नीट पीजी परीक्षा काफी कठिन होती है. ऐसे में अंतिम सयम में नए टॉपिक्स को पढ़ने के बजाए पुराने टॉपिक्स को ही पढ़ें और रिवीजन करें. नए टॉपिक्स को समझन में अधिक समय लगेगा इससे अच्छा है पढ़े को तैयार किया जाए.
NEET PG Exam Tips: टाइम मैनेजमेंट है मूल मंत्र
पढ़ाई का खास टाइमटेबल बनाएं और उसी के अनुसार पढ़ाई करें. जिस समय दिमाग फ्रेश हो उस समय कठिन टॉपिक को चुनें और बाकी के समय में हल्के टॉपिक्स को समय दें. कम-से-कम 8 घंटे की पढ़ाई करें. छोटे-छोटे ब्रेक लें. तैयारी के दौरान खुद को मोटिवेट करें.
NEET PG Exam Tips: मॉक टेस्ट दें और पुराने सवालों को हल करें
नीट पीजी परीक्षा (NEET PG Exam) हो या कोई भी बड़ी परीक्षा, अंतिम समय में ज्यादा-से-ज्यादा पुराने सवालों को हल करें. साथ ही मॉक टेस्ट जरूर दें. इससे आपका कॉन्सेप्ट क्लियर होगा. अंतिम समय में मॉक टेस्ट देकर अपनी गलतियों को सुधारने का मौका मिलता है.